22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : फुलवरिया में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो दारोगा सहित तीन घायल

Gopalganj News : फुलवरिया थाने की पुलिस टीम पर उस समय हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिस समय टीम गुप्त सूचना के आधार पर शराब कांड के आरोपितों को थाना क्षेत्र के घोठनाहा गांव में गिरफ्तार करने पहुंची.

फुलवरिया. फुलवरिया थाने की पुलिस टीम पर उस समय हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिस समय टीम गुप्त सूचना के आधार पर शराब कांड के आरोपितों को थाना क्षेत्र के घोठनाहा गांव में गिरफ्तार करने पहुंची. हमले में दारोगा अमन कुमार यादव, प्रिंस कुमार बंसल तथा चौकीदार छोटेलाल कुमार यादव उर्फ बुलेट यादव घायल हो गये. जिनका स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में घायल दारोगा अमन कुमार यादव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें घोठनाहा गांव के नागेंद्र यादव, सुमित कुमार, मलकीत सिंह, रामाश्रय सिंह, दुखी यादव, नागमणि यादव, अशोक यादव, नीतीश कुमार, लीलावती देवी, अनिता देवी, लाल बाबू यादव तथा हरेंद्र यादव नामजद आरोपित किये गये हैं. वहीं 5 से 10 अज्ञात लोग आरोपित बनाये गये हैं. दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि शराब मामले के आरोपित नागेंद्र यादव, सुमित कुमार तथा मलकीत सिंह गांव में घूम रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम उक्त स्थल पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर सभी भागने लगे. पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर नागेंद्र यादव को पकड़ लिया. उसके बाद नागेंद्र यादव ने पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. इसी क्रम में मलकीत सिंह एवं सुमित कुमार बगल से रॉड खींचकर लाये. रॉड को मलकीत सिंह ने नागेंद्र यादव को दे दिया. इसी रॉड से जान लेने की नीयत से नागेंद्र ने पुलिस टीम पर वार कर दिया. इससे दारोगा अमन कुमार यादव का सिर फूट गया. बीच-बचाव करने आये चौकीदार छोटेलाल कुमार चौधरी एवं दारोगा प्रिंस कुमार को भी सुमित कुमार ने अपने हाथ में लिये रॉड से सिर पर जान लेने की नीयत से मारा. इससे उनका भी सिर फूट गया. फिर मलकीत सिंह ने सुमित सिंह के हाथ से रॉड लेकर दारोगा प्रिंस कुमार पर जानलेवा हमला किया. इसमें उनके कंधे पर गंभीर चोट लग गयी. आरोपित का ले गये छुड़ा कर, बाद में सात धराये हमले के दौरान हल्ले की आवाज सुनकर ग्रामीण लालबाबू यादव सहित अन्य आरोपित पहुंचे. जहां सभी गाली-गलौज करते हुए ईंट-पत्थर एवं लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में हरेंद्र यादव, अशोक कुमार तथा नीतीश कुमार अपने हाथ में ली लाठी से हमला करते हुए बलपूर्वक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए शराब तस्कर नागेंद्र यादव को छुड़ाकर लेकर चले गये. इसके बाद पुलिस बल के सहयोग से तीनों घायल दारोगा व चौकीदार को स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज व अपर थानाध्यक्ष विक्रम कुमार ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस के साथ हाथापाई, मारपीट व जानलेवा हमला जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले जल्द सलाखों के अंदर होंगे. मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी तेज कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें