22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मुखीराम हाइस्कूल के परीक्षा कक्ष के बाहर मिला इलेक्ट्रॉनिक वॉच, ड्यूटी से हटाये गये जांच अधिकारी और कर्मी, किया गया शो-कॉज

Gopalganj News : इंटर परीक्षा के तीसरे दिन डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुखीराम प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंचे.

गोपालगंज. इंटर परीक्षा के तीसरे दिन डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मुखीराम प्लस टू उच्च विद्यालय में पहुंचे. परीक्षा कक्ष के बाहर रखे इलेक्ट्रॉनिक वॉच को लेकर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए फ्रिक्सिंग के लिए प्रतिनियुक्ति प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पुष्पराज कुमार, कृषि समन्वयक विजय शंकर यादव, बद्री विशाल और रतिकांत श्रीवास्तव पर कार्य में लापरवाही मानते हुए स्पष्टीकरण के साथ तत्काल प्रभाव से उन्हें परीक्षा ड्यूटी से हटाने के निर्देश दिये.

डीइओ को दिया परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश

इस क्रम में वहां पुलिस प्रभारी भी अनुपस्थित पाये गये. डीएम ने डीइओ को इन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिया. परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था को देखकर जिला पदाधिकारी द्वारा केंद्र अधीक्षक जय श्री प्रसाद को कड़ी फटकार लगायी गयी. वहीं, जांच के क्रम में परीक्षार्थी राजेश कुमार को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे तत्काल परीक्षा से निष्कासित किया गया. इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा आदर्श राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेमरा का निरीक्षण किया गया. वहां सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सह अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सादुल हसन भी मौजूद रहे. यहां अच्छी व्यवस्था के साथ परीक्षा संचालित हो रही थी. राजकीय बुनियादी विद्यालय थावे में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जगमलवा का निरीक्षण किया गया.

सेंटर के अंदर कार देख भड़के डीएम

डीएम मीरगंज के इस्लामिया उर्दू प्लस टू अकादमी में पहुंचे. कैंपस में खड़ी कार को देख डीएम भड़क गये. केंद्राधीक्षक मोहिबुल हक पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तुरंत कार को बाहर निकलने का निर्देश दिया. उधर, विजन इंटरनेशनल स्कूल में परीक्षार्थियों के बैठने और सिटिंग प्लान में गड़बड़ी देख केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार को कड़ी फटकार लगायी. साहू जैन प्लस टू हाइस्कूल में कुछ छात्रों की फ्रिक्सिंग करायी गयी, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. केंद्राधीक्षक भूषण कुमार को व्यवस्था संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. डीइओ को फोन कर निर्देश दिया गया कि केंद्र की स्वयं जांच कर बैठने की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें.

तीसरे दिन छह परीक्षार्थी हुए निष्कासित

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन दो सेंटर से पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. मुखीराम प्लस टू उच्च विद्यालय से एक परीक्षार्थी को और उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथुआ परीक्षा केंद्र से पांच परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. इससे परीक्षार्थी तथा वीक्षकों में हडकंप मच गया. तीसरे दिन पहली पाली में कुल 25 हजार 30 परीक्षार्थियों में 24 हजार 794 उपस्थित एवं 236 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 11 हजार 551 परीक्षार्थियों में 11 हजार 360 उपस्थित और 191 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें