16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पीएम उषा के लिए गोपेश्वर कॉलेज का हुआ चयन, विकास के लिए मिला पांच करोड़ का अनुदान

Gopalganj News : हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज का चयन प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान (पीएम उषा) योजना के लिए किया गया है. इस योजना के तहत गोपेश्वर कॉलेज को पांच करोड़ रुपये का अनुदान की स्वीकृति मिल गयी है.

गोपालगंज. हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज का चयन प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान (पीएम उषा) योजना के लिए किया गया है. इस योजना के तहत गोपेश्वर कॉलेज को पांच करोड़ रुपये का अनुदान की स्वीकृति मिल गयी है. इस अनुदान राशि से कॉलेज में विभिन्न तरह के विकास के कार्य होंगे.

कॉलेज को मिलेगा आधुनिक रूप

इस राशि से आधारभूत संरचना को प्राथमिकता के तौर पर विकसित किया जायेगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग तरह के भवनों का निर्माण होगा. इसके अलावा लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास बनाने में भी कुछ राशि खर्च की जायेगी. इससे कॉलेज को आधुनिक रूप मिलेगा.

भेजे गये थे जिले के तीन डिग्री कॉलेजों का नाम

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र बाजपेई ने बताया कि पीएम उषा के लिए विश्वविद्यालय से जुड़े कुछ कॉलेजों को नाम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था, जिसमें गोपालगंज के तीन डिग्री कॉलेजों का नाम भेजा गया था. तीन कॉलेजों में गोपेश्वर कॉलेज का चयन हो गया है. अब इस कॉलेज को पांच करोड़ का ग्रांट मिल जायेगा.

सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज को भी मिलेंगे पांच करोड़

गोपेश्वर कॉलेज के अलावा पड़ोसी जिले सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज को भी पीएम उषा के लिए चयनित किया गया है. अभियान के तहत इस कॉलेज को भी पांच करोड़ के अनुदान की स्वीकृति मिली है. बता दें कि गोपालगंज के छात्र-छात्राएं भी पीजी की पढ़ाई के लिए सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में नामांकन लेते हैं. क्योंकि गोपालगंज के एकमात्र कमला राय कॉलेज में गणित और पॉलिटिकल साइंस से पीजी की पढ़ाई होती है. अन्य विषयों के लिए छात्रों को सीवान जाना पड़ता है.

क्या है पीएम उषा

प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान (पीएम उषा) को राष्ट्रीय स्तर पर जून, 2023 में ही शुरू किया गया था, लेकिन इसे बिहार में पिछले साल स्वीकृति मिली. पीएम उषा के तहत राज्य के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में आधारभूत संरचना, शिक्षण व्यवस्था, शोध, प्रशिक्षण आदि के विकास के लिए आर्थिक मदद मिलेगी. इसके तहत खर्च की राशि में केंद्र और राज्य का हिस्सा 60 और 40 फीसदी के अनुपात में होगा.

क्या कहते हैं कुलपति

पीएम उषा के लिए गोपालगंज के तीन डिग्री कॉलेजों का प्रस्ताव भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग को भेजा गया था. इसमें गोपेश्वर कॉलेज का चयन हुआ है और पांच करोड़ का ग्रांट मिला है. कॉलेज के शैक्षणिक विकास में यह राशि खर्च होगी.

प्रो. परमेंद्र बाजपेई

कुलपति, जेपीयू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें