गोपालगंज. हिंदी दिवस को लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. सोमवार को डीएम मोहम्मद मकसूद आलम के निर्देश पर 14 सितंबर को हिंदी दिवस की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने हिंदी दिवस के आयोजन को सफल और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये और निर्णय लिये. बैठक में निर्णय लिया गया कि हिंदी दिवस का आयोजन जिले के दोनों अनुमंडलों, सभी प्रखंडों, अंचलों और सरकारी कार्यालयों में व्यापक स्तर पर किया जायेगा. राजभाषा हिंदी की महत्ता और इसके प्रचार-प्रसार को ध्यान में रखते हुए यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इस दिन को विशेष रूप से मनाया जाये. इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सभी विद्यालयों में 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया जाये. इस अवसर पर देवनागरी लिपि में कविता, लेख और भाषण की प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी और उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए विषयों का निर्धारण भी किया जायेगा, ताकि प्रतियोगिता को और अधिक सुसंगठित और प्रभावी बनाया जा सके. सभी सरकारी कार्यालयों में हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी में टिप्पणी लिखने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है. इस कार्य के लिए एक चयन समिति का गठन किया जाएगा, जो शाखाओं से संचिका पर लिखी गई टिप्पणियों को प्राप्त कर चयन करेगी. बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, जिला सामान्य शाखा प्रभारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार प्रशांत, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान सभी अंचल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है