24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

gopalganj news : आइपीएस बनने की ख्वाहिश में छात्र को किया था अगवा, यूपी से बरामद

gopalganj news : गोपालगंज के फुलवरिया थाने के मजीरवा कला से बीते गुरुवार को अगवा हुए पांचवीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने सकुशल उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है. पुलिस ने छात्र को अगवा करनेवाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव का रहनेवाला अमित कुमार है.

गोपालगंज. गोपालगंज के फुलवरिया थाने के मजीरवा कला से बीते गुरुवार को अगवा हुए पांचवीं कक्षा के छात्र को पुलिस ने सकुशल उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है. पुलिस ने छात्र को अगवा करनेवाले एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव का रहनेवाला अमित कुमार है. पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बाइक, कार, अपहरण के दिन अपराधी का पहना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया है. एसपी अवधेश कुमार ने शनिवार की देर शाम इस अपहरणकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कई अहम जानकारियां दी हैं. अपहरण में शामिल बदमाश अमित कुमार यूपीएससी की तैयारी करता था और आइपीएस बनने की ख्वाहिश रखता था. एसपी ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने कहा कि उसने 10 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी. पुलिस की टेक्निकल टीम और मानवीय सूचना के आधार पर देवरिया, सीवान और गोपालगंज पुलिस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर छात्र को सकुशल बरामद किया है. एसपी ने कहा कि इस अपहरण कांड में अमित कुमार का भाई भी शामिल था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपहर्ता ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारी करता था, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए छात्र का अपहरण करने और फिरौती मांगने की साजिश रची. फिलहाल पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद करने के बाद राहत की सांस ली है और इस अपहरण कांड के खुलासा में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, फुलवरिया थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज के अलावा डीआइयू की टीम मौजूद रही. वहीं, छात्र की सकुशल बरामदगी होने पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को आभार व्यक्त किया है. क्या है छात्र के अपहरण का मामला : फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला में तीन दिन पहले 26 सितंबर को दरवाजे पर खेल रहे कुंदन सिंह के पुत्र अनीश को अगवा कर लिया गया था. बाइक से पहुंचे अपराधियों ने बारिश के दौरान भिंगने और शरण लेने के लिए अनीश कुमार के परिजनों से मदद मांगी. बारिश छुटने के बाद अनीश कुमार को एक अपहर्ता ने अपनी बाइक पर बैठा लिया और यूपी की ओर लेकर चला गया. मजीरवां कला से आगे बढ़ने के बाद एक कार में बैठा कर छात्र को लेकर देवरिया चले गये, जहां से पुलिस ने शनिवार की देर शाम सकुशल बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें