गोपालगंज. शुक्रवार को कुहासे की वजह से जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर आठ गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो गयीं. कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया में उत्पाद टीम की गाड़ी कुहासे की वजह से डायवर्सन से टकरा गयी. हादसे में चालक समेत तीन सिपाही जख्मी हो गये. इनमें निरंजन कुमार, पिंटू कुमार को पंचदेवरी सीएचसी से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बोलेरो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत
वहीं, दूसरा हादसा कुचायकोट थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दो गाड़ियां दुर्घटना की शिकार हो गयीं. हादसे में तीन लोग घायल हो गये. वहीं, बैकुंठपुर थाने के पकड़ी गांव के समीप बोलेरो व बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी बहादुर पंडित के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घटना के समय मशरक निवासी कारपेंटर वीरेंद्र शर्मा को अपनी बाइक पर लेकर जा रहे थे. पकड़ी गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बहादुर पंडित के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि वीरेंद्र शर्मा के पैर में गंभीर चोट आयी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बहादुर पंडित की मौत हो गयी. वहीं वीरेंद्र शर्मा का इलाज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जारी है.
कार चालक लिया गया हिरासत में
वहीं, बैकुंठपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है. वहीं, थावे रोड में सड़क हादसे में ऑटो सवार दो लोग घायल हो गये. इस तरह से कुहासे की वजह से पूरे दिन लोग परेशान रहें. वहीं, सुबह में कई लोग हादसे का शिकार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है