गोपालगंज. स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा में मंगलवार से कोर्स- 6 की परीक्षा शुरू हो गयी. मंगलवार को पहली पाली में ग्रुप ए के अर्थशास्त्र, सोशियोलॉजी, अंग्रेजी, उर्दू, गणित, रूरल इकोनॉमिक्स की परीक्षा ली गयी. वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी के इतिहास, एआइएच एंड सी, संस्कृत, हिंदी, दर्शनशास्त्र, संगीत, भोजपुरी की परीक्षा हुई. पहली पाली में गणित तथा दूसरी पाली में इतिहास के परीक्षार्थियों को थोड़ी परेशानी हुई. अन्य सभी विषयों के परीक्षार्थियों ने आसानी से परीक्षा दी. कमला राय कॉलेज से पहली पाली में गणित की परीक्षा देकर निकले सन्नी, विकास, साेहैल, अमन, नीरज आदि छात्रों ने बताया कि गणित के सवाल काफी कठिन थे. हालांकि तैयारी के अनुसार बेहतर करने का प्रयास किया. परीक्षा के दौरान केंद्र पर काफी सख्ती बरती गयी. केआर कॉलेज में दोनों पालियों में मेन गेट पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में परीक्षार्थियों की सघन जांच की गयी. इसके बाद प्रवेश मिला. उधर परीक्षा कक्ष में भी वीक्षक अलर्ट रहे. ताक- झांक करने वाले परीक्षारर्थियों को फटकार लगायी गयी. विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनियुक्त आब्जर्वर प्रो. शमी अहमद, प्रो. मनोज कुमार तथा केंद्राधीक्षक प्रो. डॉ एके पांडेय ने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया. हालांकि इस जांच में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा में कमला राय कॉलेज केंद्र पर सोमवार को दोनों पालियों में कुल 772 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में 356 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें 346 छात्रों ने परीक्षा दी तथा 10 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में आवंटित 437 परीक्षार्थियों में से 426 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा 11 अनुपस्थित रहे. दोनों पालियाें में कोई निष्कासन नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है