20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : बैंक ऑफ बड़ौदा के फरार सीएसपी संचालक का नहीं मिला कोई सुराग

Gopalganj News : जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक रवि कुमार शर्मा के फरार होने के मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है.

गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के दुखहरण गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालक रवि कुमार शर्मा के फरार होने के मामले में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशुनपुर गांव में छापेमारी की, लेकिन वहां भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी. इसके अलावा, सोमवार को जब पुलिस अधिकारी राकेश कुमार की टीम ने रवि कुमार शर्मा के बैंक खाते को फ्रीज करवाया और बैलेंस की जांच करायी, तो खाते में कोई राशि नहीं पायी गयी. इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब दुखहरण गांव की निवासी मंजू देवी ने पुलिस को शिकायत की. मंजू देवी ने आरोप लगाया कि रवि कुमार शर्मा ने उनके खाते में जमा दो लाख 20 हजार रुपये और अन्य गरीब ग्राहकों के खातों में जमा लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की राशि को धोखाधड़ी से निकाल लिया. रवि शर्मा ग्राहकों की पासबुक और पैसे लेकर फरार हो गया. इस धोखाधड़ी के कारण पीड़ितों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. मंजू देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने रवि कुमार शर्मा, उसके साथी लक्ष्मण राम, और उसके परिवार के अन्य सदस्यों, सन्नी शर्मा (भाई), विजय शर्मा (पिता), और इंदू देवी (मां) के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि इस परिवार ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने इस गंभीर आरोप को ध्यान में रखते हुए पांच अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. रवि कुमार शर्मा का सीएसपी केंद्र ग्रामीण इलाके में गरीबों को बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से खोला गया था, लेकिन अब यह केंद्र धोखाधड़ी के आरोपों के घेरे में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शर्मा के द्वारा खाता खोलने और पैसे जमा कराने के लिए उनकी सेवाएं ली गयी थीं, लेकिन बाद में वह ग्राहकों के पैसे लेकर फरार हो गया. इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पीड़ितों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की और जादोपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस अब रवि कुमार शर्मा और उसके सहयोगियों की तलाश में लगी है और इस मामले की जांच तेज कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें