सिधवलिया. बरहीमा में एनएच पर स्थित टोल प्लाजा के पास शनिवार को वाहनों के जाम में टोल प्लाजा कर्मियों ने प्रसव पीड़िता के परिजनों की गुहार नहीं सुनी. यहां परिवहन नियम का पालन भी नहीं किया गया. नतीजतन एक नवजात की मौत हो गयी. शनिवार को हुई इस घटना को लेकर प्रसव पीड़िता के परिजन के आवेदन पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वाहनों की लगी थी लंबी कतार, छटपटाती रही प्रसूता
बताया जाता है कि बरहीमा गांव की गरिमा पांडेय की प्रसव पीड़ा शनिवार को शुरू हुई. परिजन प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज ले जा रहे थे. गोपालगंज जाने के क्रम में बरहीमा टोल टैक्स पर वाहनों की लगी लंबी लाइन लगी थी और प्रसव पीड़िता का दर्द थमने का नाम नहीं ले रहा था. प्रसव पीड़िता के बढ़ते दर्द को देख परिजनों ने टोल प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा के पास जाकर अपनी समस्या बतायी. गुहार लगायी कि उनके वाहन को जाने दिया जाये, यहां कर्मियों व अधिकारियों ने परिजनों की गुहार की अनदेखी की. इस बीच प्रसव पीड़ित महिला घंटों बरहीमा टोल टैक्स के पास छटपटाती रही.
इलाज के दौरान प्रसव पीड़िता ने मृत बच्चे को दिया जन्म
बाद में एनएच पर वाहनों का जाम हटने के बाद परिजन प्रसव पीड़िता को लेकर गोपालगंज पहुंचे. जहां पर एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान प्रसव पीड़िता ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. यह महिला की पहली संतान थी. मृत बच्चे को देख पीड़िता के भैसुर सोनू कुमार पांडेय ने टोल टैक्स के कर्मियों और अधिकारियों पर दोष लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. जिसमें टोल टैक्स प्रबंधक राजीव कुमार शर्मा और कृष्ण मोहन मिश्रा सहित अन्य कर्मियों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने कहा कि इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.कहते हैं अधिकारी
टोल टैक्स पर पांच मिनट से अधिक वाहन को नहीं रोकना है. किसी स्थिति में ऐसी घटना हुई है, इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.अमरेश शर्मा, परियोजना प्रबंधक, एनएचएआइ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है