28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : फरवरी के अंतिम सप्ताह तक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी

Gopalganj News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2021-23 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हो गयी है. छात्रों काे रिजल्ट का इंतजार है. इधर, विश्वविद्यालय ने इस सत्र के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2021-23 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा संपन्न हो गयी है. छात्रों काे रिजल्ट का इंतजार है. इधर, विश्वविद्यालय ने इस सत्र के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी जल्द ही होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि एक माह के अंदर फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं लेने की तैयारी चल रही है. विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट तथा सभी पीजी कॉलेजों में भी छात्रों को इस बात की सूचना देते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

फरवरी के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी

फरवरी के अंतिम सप्ताह तक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा. रिजल्ट जारी हाेने के साथ ही फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. फॉर्म भरने के तुरंत बाद शेड्यूल जारी किया जायेगा और परीक्षा होगी.

एग्जाम कैलेंडर को फॉलो करने में जुटा विभाग

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक तथा पीजी के सभी सत्र दो से तीन वर्ष लेट चल रहे हैं. शिक्षा विभाग के हस्तक्षेप के बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया था. इसमें मार्च तक सभी सत्रों को रेगुलर कर लेने की योजना थी. विश्वविद्यालय मार्च तक सभी विलंबित सत्रों को पटरी पर लाने में जुटा है. मार्च तक पीजी के इस सत्र को समाप्त कर दिया जायेगा.

हाल ही में हुई है थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा

पीजी सत्र 2021- 23 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी माह में ही हुई थी. 20 जनवरी से 27 जनवरी तक सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा ली गयी थी. वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 जनवरी से दो फरवरी के बीच हुई थी. परीक्षा संपन्न होने के बाद छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है.

आज से शुरू हो जायेगी फोर्थ सेमेस्टर की क्लास

विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट तथा तथा पीजी कॉलेजों में पीजी के फाेर्थ सेमेस्टर की क्लास मंगलवार से शुरू हो जायेगी. केआर कॉलेज तथा डीएवी पीजी कॉलेज की ओर से इस बात की सूचना भी जारी कर दी गयी है. छात्रों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे रेगुलर क्लास करें. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें