14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : छात्र की हत्या और सिविल कोर्ट में कैदी पर फायरिंग करनेवाले फरार अपराधियों पर इनाम की हुई घोषणा

Gopalganj News : जादोपुर थाने के पुरैना गांव में ऑर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र बिट्टू कुमार की चाकू मारकर हत्या किये जाने और सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी पर फायरिंग करने के मामले में फरार नौ अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है.

गोपालगंज. जादोपुर थाने के पुरैना गांव में ऑर्मी की तैयारी करनेवाले छात्र बिट्टू कुमार की चाकू मारकर हत्या किये जाने और सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान कैदी पर फायरिंग करने के मामले में फरार नौ अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इन अपराधियों पर पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. फरार अपराधियों के बारे में सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करनेवालों को इनाम की राशि दी जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना देने और गिरफ्तारी में सहयोग करनेवाले लोगों का नाम व पता को गोपनीय रखा जायेगा. वहीं, इनाम की घोषणा करने के साथ ही पुलिस टीम ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस के लिए ये सभी नौ अपराधी चुनौती बन गये हैं. 10 दिनों से फरार हैं और इनके ठिकाने पर छापेमारी करने के बाद भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. लिहाजा, अपराधियों पर पुलिस ने इनाम घोषित करते हुए दबिश बढ़ानी शुरू कर दी है. हत्याकांड में इन अपराधियों पर इनाम : पुलिस ने बिट्टू की हत्या में शामिल पांच अपराधियों पर इनाम घोषित किया है. इनमें जादोपुर थाने के हरिहरपुर गांव के रामकुमार सिंह के पुत्र रौशन कुमार, कुचायकोट थाने के दलेया गांव के दशरथ यादव के पुत्र सोनू यादव, जादोपुर थाने के जादोपुर शुक्ल गांव के गौतम यादव के पुत्र मनोज यादव, जादोपुर शुक्ल गांव के रवि साह के पुत्र गोविंद कुमार और बरइपट्टी गांव के जितेंद्र यादव के पुत्र घनश्याम कुमार शामिल हैं. फिलहाल ये सभी फरार हैं. 24 अक्तूबर की रात तीन दोस्तों को मारा चाकू जादोपुर थाने के पुरैना गांव में 24 अक्तूबर की रात में एक साथ तीन दोस्तों को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. पांच लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बिट्टू व छोटू को गोरखपुर रेफर कर दिया गया. अगले दिन बिट्टू की मौत हो गयी. परिजनों ने थाने का घेराव कर सड़क जाम किया. पुलिस ने 26 अक्तूबर को पांच युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. मालूम हो कि सिविल कोर्ट में 18 अक्तूबर को पेशी के लिए पहुंचे कैदी कुख्यात विशाल सिंह पर फायरिंग की गयी. फायरिंग में शामिल पांच अपराधियों का नाम सामने आया, जिनमें एक अपराधी सीवान के सुरेश कुमार सिंह को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, इस घटना में फरार सीवान के नौतन थाने के रामगढ़ निवासी सूर्यदेव भगत के पुत्र राजू सिंह, मीरगंज थाने के तुलसिया गांव निवासी वशिष्ठ तिवारी के पुत्र भगवान तिवारी, गणेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह और धरनीहाता गांव के जनार्दन सिंह के पुत्र पंकज सिंह शामिल हैं. पुलिस ने सभी पर इनाम की घोषणा कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें