गोपालगंज. देश की सरहदों पर रक्षा कर रहें सैनिक घरेलू समस्याओं की चिंता किये बिना ड्यूटी दे सकेंगे. सैनिकों के घर-परिवार के समस्याओं का पुलिस समाधान करेगी. सैनिकों और उनके परिवार की छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस की ओर से बड़ी पहल की गयी है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने सैनिक हेल्प डेस्क की स्थापना करने का निर्देश दिया है.
सैनिक संगठनों ने किया पहल का स्वागत
सेवानिवृत्त सैनिक संगठनों ने पुलिस अधीक्षक की इस पहल का स्वागत किया है. कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पास ही सैनिक हेल्प डेस्क बनेगा, जहां सेवारत या सेवानिवृत्त सैनिक और अर्धसैनिक या उनके परिवार के सदस्य शिकायत कर सकते हैं. सैनिकों के परिवार की शिकायतों पर पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जायेगी. समस्याओं का समाधान होगा और उनके तनाव से मुक्त किया जायेगा. पहली बार बिहार पुलिस की ओर से सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए सैनिक हेल्प डेस्क की स्थापना की जा रही है.
महिला हेल्प डेस्क इंचार्ज बनीं नोडल पदाधिकारी
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने सैनिक हेल्प डेस्क की स्थापना करने के लिए प्रारूप तैयार करा लिया है. जिलेभर के थानों में स्थापित किये गये पुलिस की महिला हेल्प डेस्क से इसे जोड़ा जायेगा. लिहाजा गोपालगंज महिला हेल्प डेस्क की इंचार्ज को ही सैनिक हेल्प डेस्क का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. पुलिस अधीक्षक खुद इसके कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे. सात दिनों के अंदर किसी भी तरह की समस्या को जांच करके निष्पादन किया जायेगा.
एसपी से मिला वेटरन इंडिया सैनिक संघ
सैनिक हेल्प डेस्क बनाने के लिए वेटरन इंडिया टीम के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. आलोक कुमार की अध्यक्षता में पहुंचे सेवानिवृत्त सैनिकों ने पहल की सराहना की. सदस्यों ने कहा कि सैनिक हेल्प डेस्क की स्थापना होने से सेवानिवृत्त और सेवारत सैनिकों के परिवार को पुलिस की काफी मदद मिलेगी. मौके पर वेटरन इंडिया गोपालगंज के सेक्रेटरी जनरल केन सिंह, पैटर्न जोहर हुसैन, ट्रेजर राघवेंद्र प्रताप सिंह, वीरेश सिंह, धीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, जय बहादुर सिंह आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है