हथुआ. बुधवार को हथुआ के संध्या स्वीट्स में घुस कर दो कर्मियों को गोली मार कर जख्मी कर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबां तक नहीं पहुंच पा रहे. उधर, एसपी अवधेश दीक्षित ने गुरुवार की देर रात को हथुआ संध्या स्वीट्स पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.
संचालक से की पूछताछ
संध्या स्वीट्स के संचालक शंभू प्रसाद से घटना की जानकारी ली. साथ ही एसपी ने बताया कि अपराधियों का संध्या स्वीट्स से कोई लेनदेन नहीं था. गंभीर रूप से जख्मी रतनचक गांव के रौशन कुमार उर्फ छोटू सिंह तथा मनीछापर गांव के सागर कुमार से पूर्व में विवाद था. इसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने हथुआ सहित सीवान व थावे तथा उचकागांव थाना क्षेत्र में छापेमारी की. लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने थावे के लछवार सहित विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. लेकिन पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही. इस कांड में संलिप्त सागर कुमार व उनके अन्य साथियों के मोबाइल लोकेशन से पुलिस छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने इस कांड का खुलासा जल्द करने के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है.
सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की हुई पहचान
संध्या स्वीट्स पर हुए फायरिंग को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान कर ली है. आठ की संख्या में अपराधी थे. चार अपराधी दुकान के बाहर रेकी कर रहे थे. जबकि चार अपराधियों ने दुकान में घुस कर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें रतनचक गांव के रोशन कुमार उर्फ छोटू सिंह की गर्दन को छेदती हुए गोली बाहर निकल गयी. वहीं छोटा कोईरौली गांव के अजीत कुमार की गर्दन में गोली जाकर फंस गयी. दोनों युवक संध्या स्वीट्स में कर्मचारी के तौर पर कार्य कर रहे थे. सीसीटीवी फुटेज से हुई अपराधियों की पहचान के बाद पुलिस इस घटना में शामिल सभी अपराधियों की धर-पकड़ शुरू की है.
पीड़ित ने दर्ज नहीं करायी प्राथमिकी
घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी हथुआ थाने में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इस घटना में जख्मी रौशन कुमार उर्फ छोटू सिंह एवं अजीत कुमार द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, जिसको लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर पायी है. फिलहाल पुलिस पीड़ितों के आवेदन का इंतजार कर रही है. आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है