19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : थाईलैंड, कंबोडिया व म्यांमार में फंसे लोगों का वेरिफिकेशन शुरू, आर्थिक अपराध इकाई से पुलिस ने किया संपर्क

Gopalganj News : थाईलैंड, कंबोडिया और म्यामार में फंसे गोपालगंज के युवकों के मामले की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) और गोपालगंज पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है.

गोपालगंज. थाईलैंड, कंबोडिया और म्यामार में फंसे गोपालगंज के युवकों के मामले की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) और गोपालगंज पुलिस की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस उन युवकों के घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कर रही है, जो दूसरे देश में फंसे हुए हैं. युवकों को नौकरी का गलत झांसा देकर भेजनेवाले एजेंट को भी चिह्नित किया जा रहा है.

एसपी ने की डीआइजी से बात

पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इओयू के डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लों से बात की है. डीआइजी की ओर से कई बिंदुओं पर पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश भी दिये गये हैं. इधर, पुलिस अधीक्षक ने खुद कार्रवाई की मॉनीटरिंग शुरू कर दी है. साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार से मामले में अबतक की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली है. कंबोडिया से लौटे हथुआ के शुभम कुमार द्वारा साइबर थाने में पांच लोगों पर दर्ज कराये गये केस के बारे में भी अद्यतन रिपोर्ट ली है. वहीं, नगर थाने में कुचायकोट के युवक द्वारा पूर्व में दर्ज कराये गये केस के बारे में भी जानकारी ली है. विदेश भेजनेवाले एजेंट कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरे राज्यों में पनाह ली है, तो कुछ दुबई और सउदी में बैठकर सिंडिकेट चला रहे हैं. इन सभी लोगों पर पुलिस और इओयू ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

जॉब स्कैम कंपनियों की लिस्ट

सोशल मीडिया पर जॉब स्कैम वाली कंपनियां युवाओं को प्रलोभन दे रही हैं. इनमें प्रमुख रूप से ऐलान टेक्निकल टेस्ट संस्थान बिहार, जहाज इंटरनेशनल इंडिया, नवीन चंद्र हैदराबाद, विजय नाथन गुडवन चेरी तमिलनाडु, शाहबाज तेलंगाना, चंदन अजीत तिरुवनंतपुरम केरला, थोडुपुझा इदुक्की अजीत, सहाना साबिर मंजिल अल्लाहपूजा/चेन्नई, जगदीश मुंबई, मणिकानंदन चेन्नई, टोनी चेन्नई, शेफिन (जीजेएन इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट) चेन्नई, सादिक भाई (दुबई एजेंसी) दुबई, कर्णम बाबूराव विशाखापट्टनम, भारत सिंह डीडवाना नागौर, पंकज वर्मा (एसोसिएट का भारत सिंह) सीबेयर ग्रुप दिल्ली, एनएम इंटरनेशनल नई दिल्ली, सी रेन गोह, श्रीनिवास अजमेर एंड हिस ब्रदर अजमीरा सुंदर इंडिया, जगदीश चंद्र कांडपाल मुंबई शामिल हैं.

भारतीय युवाओं को फंसा रहीं कंपनियां

पुलिस को भारतीय युवाओं को फंसानेवाली कई कंपनियों की लिस्ट हाथ लगी है. इनमें ओकेएक्स, सुपर एनर्जी ग्रुप मयावड्डी, जैनिथ ग्रुप मयावड्डी, HUAN QIU कंपनी लैक्केन शान स्टेट, FOFX टेक कंपनी लिमिटेड यांगून, HAOTAI इंटरनेशनल ग्रुप लिमिटेड यांगून थाईलैंड, शेयर होल्डर का म्यांमार होयुआन फूड एंड बेवरेज कंपनी लिमिटेड यांगून, सेवन स्टार क्लब मयावड्डी थाईलैंड, YONG सिंह इंटरनेशनल कंपनी यांगून, CI ग्रुप नेम SHANGI, मयावड्डी, केके इंटरनेशनल मयावड्डी, huilong नेटवर्क, BKK थाईलैंड, DIC प्राइवेट लिमिटेड टोटम ग्रुप वॉल सेंटर थाईलैंड और FOFX टेक कंपनी लिमिटेड, फेक लोकेशन यांगून के अलावा एक्शन प्रॉपर्टी सीओ एलटीडी पटाया पटाया, . HONG TU प्रॉपर्टी, नागा वर्ल्ड ग्रुप्स थाइलैंड, ZHOU MEI ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रंगून आदि कंपनियों की सूची मिली है. इनके बारे में कहा गया है कि ये कंपनियां भारतीय युवाओं को अपने जाल में फंसा रही हैं.

क्या कहते हैं एसपी

पुलिस और इओयू इसकी जांच कर रही है. 47 युवाओं के फंसे होने की खबर है, जिनका वेरिफिकेशन कराया जा रहा है. युवकों की पूरी लिस्ट और उनका पता नहीं मिल सका है. एजेंट की भी पुलिस सूची तैयार कर रही है, जिनके जरिये युवाओं को थाइलैंड, कंबोडिया व म्यांमार जैसे देशों में भेजा गया था. पुलिस ऐसे मामले को लेकर सख्त है और बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

अवधेश दीक्षित, पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें