Gopalganj News: जिले के कुचायकोट थानाक्षेत्र के वृति टोला गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पैदल घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान कुचायकोट थानाक्षेत्र के वृति टोला गांव के रहने वाले रामू राम के रूप में की गई है.
शनिवार को भी हुई थी झड़प
बताया जा रहा है कि जख्मी युवक रामू राम और उसके बगल के गांव के रहने वाले एक युवक के बीच पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों में शनिवार की शाम भी झड़प हुई थी. लोगों ने बीच बचाव कर मामला तब शांत कर दिया था. लेकिन एक बार फिर विवाद शुरू हो गया.
इमरजेंसी वार्ड में चल रहा इलाज
जख्मी के परिजनों ने बताया कि वह पैदल ही अपने खेत से घर लौट रहा था. इसी बीच बाइक सवार दो लोगों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में रामू बुरी तरह घायल हो गया. जख्मी स्थिति में उसे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया. स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. वहीं युवक के बयान के आधार पर कुचायकोट पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है.
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे 9 बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा, धारदार हथियार सहित कई सामान जब्त
थानाध्यक्ष का बयान
मामले को लेकर कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले के विवाद में चाकू मारी गई है. एक अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है. आगे की कार्रवाई चल रही है.