उचकागांव. मीरगंज थाने के मांझा मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार की रात हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हार्डवेयर व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल हार्डवेयर व्यवसायी फुलवरिया थाना क्षेत्र के गणेश स्थान मांझा गांव निवासी विवेक तिवारी उर्फ बुलेट तिवारी बताये गये हैं. घटना की वजह पट्टीदारों से चल रही पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. परिजनों के मुताबिक स्व. बालेश्वर तिवारी के पुत्र विवेक तिवारी उर्फ बुलेट तिवारी अपने हार्डवेयर दुकान पर बैठे हुए थे. बाइक सवार दो अपराधी दुकान के पास पहुंचे और अंधाधुंध गोली चलाने लगे. एक गोली पेट में लगी और मौके पर ही व्यवसायी गिरकर बेहोश हो गया. अपराधियों ने विवेक तिवारी उर्फ बुलेट तिवारी को मरा समझकर लिया और फरार हो गये. घटना के दौरान पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल व्यवसायी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि घटना की वजह विवेक तिवारी उर्फ बुलेट तिवारी का उनके पट्टीदारों से चल रहे आपसी विवाद बतायी गयी है. बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उधर, गोलीबारी की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं. बुधवार को पूरे दिन हार्डवेयर व्यवसायी की दुकान बंद रही. पीड़ित परिजनाें ने मीरगंज पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी करने और पूरे परिवार की सुरक्षा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है