22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरेंस विश्नोई का तीसरा गुर्गा राजस्थान से लाया गया गोपालगंज, एनआइए और एटीएस ने की पूछताछ, उगले कई राज

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के तीसरे गुर्गे दिनेश सिंह रावत को गोपालगंज पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश सिंह रावत राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह का पुत्र है.

गोपालगंज. तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के तीसरे गुर्गे दिनेश सिंह रावत को गोपालगंज पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश सिंह रावत राजस्थान के अजमेर जिले के मांगलीयावास थाना क्षेत्र के केसरपुर निवासी नारायण सिंह का पुत्र है. पुलिस के मुताबिक इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है और पूर्व में राजस्थान में जेल जा चुका है. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दिनेश सिंह रावत को गोपालगंज लाया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि इसके पहले 22 जुलाई को लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े राजस्थान के अजमेर जिला के कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी संतनु शिवम को यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था. दोनों नगालैंड की बस से गोपालगंज के रास्ते मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. इनमें पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार विदेशी पिस्टल भी जब्त की गयी थी. लॉरेंस विश्नोई के तीन गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अनुसंधान में झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू से कनेक्शन जुड़े होने की बात सामने आयी है. गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), बिहार एसटीएफ की टीमों ने तीनों गुर्गों से पूछताछ की. एसपी के मुताबिक जेल में बंद दो गुर्गों को भी पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है, जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है. पूछताछ में कई और गुर्गों के नाम आये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए राजस्थान और मुजफ्फरपुर में छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें