15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : चौकीदार हत्याकांड में मुठभेड़ के बाद शराब तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक चौकीदार से लूटी गयी बाइक, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा कट्टा बरामद कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बैकुंठपुर थाने के गम्हरिया गांव के रहनेवाले हैं और शराब के मामले में जेल जा चुके हैं.

गोपालगंज. चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतक चौकीदार से लूटी गयी बाइक, मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त चाकू के अलावा कट्टा बरामद कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बैकुंठपुर थाने के गम्हरिया गांव के रहनेवाले हैं और शराब के मामले में जेल जा चुके हैं. बुधवार को एसपी अवधेश दीक्षित ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गम्हरिया निवासी कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र राय और उसके बेटे बिकेश कुमार ने मिलकर चौकीदार की हत्या की थी. एसपी ने कहा कि सुरेंद्र राय शराब की तस्करी के मामले में बीते अगस्त महीने में जेल गया था. अक्तूबर में जेल से बाहर निकलने के बाद उसने अपने बेटे बिकेश के साथ मिलकर चौकीदार की हत्या की प्लानिंग बनायी थी. जिस शादी समारोह में चौकीदार शामिल होने गया था, उसी शादी समारोह में दोनों आरोपित पिता-पुत्र भी शामिल हुए थे. शादी से लौटते समय रास्ते में चौकीदार की सुनसान इलाके में हत्या की गयी. एसपी ने कहा कि शराब तस्करी में जेल जाने के प्रतिरोध में कुख्यात शराब माफिया सुरेंद्र राय ने बेटे के साथ मिलकर हत्या की. मंगलवार की देर रात दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब बाइक बरामदगी के लिए गम्हरिया गांव में पहुंची, तब बाइक के पास मौजूद अपराधी बिकेश कुमार ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें बिकेश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है. एसपी ने सदर अस्पताल में घायल अपराधी से पूछताछ की है. उन्होंने कहा कि एसआइटी और पुलिस टीम ने बेहतर काम किया है. पुलिस ने इस घटना में शामिल सुरेंद्र राय को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल भेज दिया, जबकि बेटे का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है.

स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलायेगी जायेगी सजा

एसपी ने कहा कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. घटनास्थल से मिले वैज्ञानिक साक्ष्य के अलावा दोनों पिता-पुत्र ने घटना कारित करने की बात स्वीकार की है. पुलिस इस मामले में जल्द ही अंतिम जांच प्रतिवेदन न्यायालय में सौंपेगी और स्पीडी ट्रायल चलाने के लिए अनुशंसा करेगी, ताकि हत्या में शामिल पिता-पुत्र को कड़ी सजा मिल सके. एसपी ने कहा कि इस घटना के बाद से पुलिस अलर्ट है. जेल से बाहर निकले शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

चौकीदार झमेंद्र राय से पहले से हुआ था नोकझोंक

एसपी ने कहा कि चौकीदार झमेंद्र राय से शराब माफियाओं के बीच नोकझोंक होने की बात सामने आयी है. एसआइटी ने जेल से बाहर निकले शराब माफियाओं के विरुद्ध छानबीन की, तो गम्हरिया के सुरेंद्र राय और उसके बेटे बिकेश कुमार का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस को शक हो गया और घर पर छापेमारी की गयी तो मृतक चौकीदार से लूटी गयी मोबाइल बरामद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों ने को गिरफ्तार कर लिया और निशानदेही पर बाइक व हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया.

चाकू लगने पर मंदिर में जान बचाने के लिए भागा था चौकीदार

पुलिस ने गिरफ्तार पिता-पुत्र से पूछताछ की, तो कई खुलासे हुए. एसपी ने बताया कि पिता-पुत्र ने मिलकर चौकीदार के चाकू सीने पर मारा, तब वह भाग कर जान बचाते हुए पास के काली मंदिर में घुसा, जहां पीछा करते हुए दोनों आरोपितों ने दुबारा चाकू से हमला किया. दोनों पिता-पुत्र ने मिल कर एक के बाद एक कई बार चाकू से वार किया. मौत होने के बाद मंदिर के पास शव को बाहर निकाल कर फेंक दिया गया.

गम्हरिया दियर के गन्ने के खेत
में बनाया था ठिकाना

एसआइटी ने जब बिकेश कुमार और सुरेंद्र राय को पुलिस ने घर से उठाया तो दोनों से बाइक के बारे में पता चला. पिता-पुत्र को लेकर पुलिस गम्हरिया दियर के गन्ने के खेत में पहुंची तो वहां पुराना ठिकाना मिला, जहां पर पहले से लूटी गयी बाइक और कट्टा छिपाकर रखा गया था. गिरफ्तार बिकेश ने बाइक बरामद कराने के लिए खेत में पुलिस टीम को लेकर गया. कट्टे से फायरिंग करने की कोशिश की. आत्मरक्षार्थ पुलिस की फायरिंग में एक गोली बिकेश कुमार के पैर में लगी और उसने सरेंडर कर दिया.

चौकीदार झमेंद्र राय की हत्या का यह है पूरा मामला

थाने के पहाड़पुर गांव के चौकीदार झमेंद्र राय स्व. भगेलू राय के पुत्र थे. बंगरा पंचायत में तैनात थे. दो दिसंबर की रात चौकीदार गम्हारी गांव में बीरेंद्र राय के घर शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. रात के सन्नाटे में अपराधियों ने रास्ते में चौकीदार को घेर लिया और चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद चौकीदार की बाइक और मोबाइल को अपराधियों ने लूट लिया था. पुलिस ने मोबाइल फोन को आरोपित बिकेश राय व सुरेंद्र राय के घर से बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें