24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज पुलिस ने महादेव ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा, 12 आरोपी गिरफ्तार, दुबई से जुड़ा है कनेक्शन

गोपालगंज पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस सभी 12 लोगों पर प्रतिबंधित गेमिंग एप महादेव के जरिए लोगों से ठगी करने का आरोप है.

Bihar News: गोपालगंज पुलिस ने भारत में प्रतिबंधित गेमिंग ‘महादेव’ एप के जरिये साइबर फ्रॉड करने वाले बड़ा गिरोह का खुलासा करते हुए 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यूपी-बिहार के रहनेवाले इन साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटाॅप, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व पासबुक मिले हैं. नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में किराये के मकान में महीनों से साइबर फ्रॉड का पूरा खेल चल रहा था. यूपी के प्रयागराज पुलिस के डीसीपी श्रद्धा पांडेय की गुप्त सूचना के बाद गोपालगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में विक्की गुप्ता के मकान में साइबर अपराधियों के द्वारा प्रतिबंधित ‘महादेव’ एप से साइबर फ्रॉड का सेंटर चलाया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने मकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान मकान के अंदर चल रहे साइबर फ्रॉड के गोरखधंधा का खुलासा हुआ. पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है मकान के अंदर के सभी सामग्री को जब्त कर लिया.

पुलिस ने इनको किया गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई में यूपी के गाजीपुर जिला के रहनेवाले साइबर अपराधी शिवम सिंह, सत्येंद्र पटेल, रामदत कुमार, ओमनारायण यादव, प्रशांत सिंह, गौस अहमद, राहुल शर्मा, अभिषेक यादव, पश्चिम चंपारण के बगही बैरिया के विकास कुमार, गोपालगंज जिले के मांझा थाने के शेखपरसा निवासी कपूरचंद्रा राम, पंकज कुमार शर्मा और बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने प्रतिबंधित एप के जरिये साइबर ठगी का गोरखधंधा चलाने का खुलासा किया.

जानिये, क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 7 लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप चार्जर, 17 मोबाइल चार्जर, एक वाइ-फाइ का राउटर, 7 एक्सटेंशन बोर्ड, 75 सिमकार्ड, 5 बैंकों के पासबुक, 16 विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड, 3 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 6 विभिन्न बैंकों का चेकबुक बरामद किया गया है.

विक्की ने दिया था मकान में संरक्षण

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि भितभेरवा गांव के निवासी रविंद्र गुप्ता के पुत्र विक्की गुप्ता ने अपने एक मंजिला मकान में साइबर अपराधियों को संरक्षण दिया था. फिलहाल विक्की फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने विक्की की दुकान और मकान पर भी छापेमारी की है. चंद्रगोखुल रोड में शूटकेश की दुकान भी चलाता था.

पुरस्कृत की जाएगी पुलिस टीम

एसपी ने कहा कि पुलिस टीम को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. कार्रवाई में नगर थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार रजक, हृदया राम, विकास कुमार, सुधीर कुमार, आमिर हुसैन, राखी कुमारी, दीपक कुमार, रंजन कुमार, मनीष कुमार-2, रूचि कुमारी, अनिल कुमार सिंह, सिपाही बाबुद्दीन खान, अजय कुमार, दिवाकर नाथ चौधरी, रंजीत मांझी व मनोज मांझी शामिल थे.

Also Read: चिराग पासवान के मंत्री बनने पर चाचा पशुपति पारस ने दी प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें