उचकागांव. स्थानीय थाने की पुलिस ने एनएच 531 पर स्थित टोल प्लाजा के समीप छापेमारी कर 19 किलो एक सौ ग्राम गांजा बरामद किया है, जबकि धंधेबाज फरार हो गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर वृंदावन गांव में चल रहे पैक्स चुनाव के मतदान में विधि-व्यवस्था को लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान सूचना मिली कि एनएच 531 पर स्थित टोल प्लाजा के समीप बहारन मियां के करकटनुमा हॉल के पीछे झाड़ी में छुपा कर गांजा रखा गया है, जिसकी तस्करी की जानी है. थानाध्यक्ष ने टोल प्लाजा के समीप पहुंच कर चिह्नित जगह पर छापेमारी की, जहां पुलिस को देखते ही दो लोग भागने लगे. पुलिस बल के द्वारा एनएच के किनारे टोल प्लाजा के आसपास झाड़ियों की तलाशी ली गयी. इसी दौरान अलग-अलग बंडल बनाकर तस्करी के लिए रखा गया गांजा बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मादक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वृंदावन गांव निवासी बहारन बैठा तथा नगर थाना क्षेत्र के जिन बाबा के समीप के निवासी सलीम मियां के पुत्र मो हुसैन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है