23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : महाकुंभ मेले में जाने के लिए आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ मेले के दौरान अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन 11 जनवरी से रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए किया जायेगा.

थावे.

महाकुंभ मेले के दौरान अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन 11 जनवरी से रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए किया जायेगा. 05163/05164 थावे-झूसी-थावे कुंभ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का परिचालन थावे से 12, एवं 13 जनवरी, दो, तीन, 11 एवं 25 फरवरी को तथा झूसी से 13 एवं 14 जनवरी, तीन, चार, 12 एवं 26 फरवरी को छह फेरों के लिए किया जायेगा. 05163 थावे-झूसी कुंभ मेला विशेष गाड़ी 12 एवं 13 जनवरी तथा दो, तीन, 11 एवं 25 फरवरी को थावे से 3.30 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 3.45 बजे, मांझागढ़ से 4.00 बजे, रतनसराय से 4.15 बजे, सिधवलिया 4.33 बजे, दिघवा दुबौली से 4.50 बजे, राजापट्टी से 5.10 बजे, मसरख से 5.25 बजे, शाम कौड़िया से 5.38 बजे, मढ़ौरा से 5.52 बजे, पटेहरी से 6.04 बजे, खैरा से 6.16 बजे, छपरा कचहरी से 6.28 बजे, छपरा से 7.00 बजे, सुरेमनपुर से 7.25 बजे, सहतवार से 7.44 बजे, बांसडीह से 7.56 बजे, बलिया से 8.20 बजे, फेफना से 8.34 बजे, चितबड़ागांव से 8.44 बजे, करीमुद्दीनपुर से 9.00 बजे, युसुफपुर से 9.16 बजे, गाजीपुर सिटी से 9.40 बजे, औंड़िहार से 10.13 बजे, वाराणसी सिटी से 11.20 बजे, वाराणसी से 11.40 बजे, दूसरे दिन बनारस से 12.05 बजे, माधोसिंह से 12.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 12.54 बजे तथा हंडियाखास से 01.16 बजे छूटकर झूसी 02.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05164 झूसी-थावे कुंभ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 14 जनवरी तथा तीन, चार, 12 एवं 26 फरवरी को झूसी से 10.00 बजे प्रस्थान कर हंडियाखास से 10.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.50 बजे, माधोसिंह से 11.04 बजे, बनारस से 11.50 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, वाराणसी सिटी से 12.35 बजे औड़िहार से 1.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.45 बजे, युसुफपुर से 2.05 बजे, करीमुद्दीनपुर से 2.21 बजे, चितबड़ागाांव से 2.37 बजे, फेफना से 2.47 बजे, बलिया से 3.15 बजे, बांसडीह से 3.30 बजे, सहतवार से 3.42 बजे, सुरेमनपुर से 4.02 बजे, छपरा से 4.55 बजे, छपरा कचहरी से 5.10 बजे, खैरा से 5.24 बजे, पटेहरी से 5.35 बजे, मढ़ौरा से 5.47 बजे, शाम कौड़िया से 5.59 बजे, मसरख से 6.11 बजे, राजापट्टी से 6.23 बजे, दिघवा दुबौली से 6.37 बजे, सिधवलिया से 6.53 बजे, रतनसराय से 19.07 बजे, माझागढ़ से 7.19 बजे तथा गोपालगंज से 7.30 बजे छूटकर थावे 8.30 बजे पहुंचेगी. इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें