26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन कराटे, भारोतोलन और खो-खो प्रतियोगिताओं में छात्रों ने आजमाया अपना दांव

बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गयी.

गोपालगंज. बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गयी. अंतिम दिन के खेल का उद्घाटन शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक अब्दुल राशिद अंसारी, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रशांत कुमार तथा श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. अंतिम दिन तीन खेलों का आयोजन हुआ. आंबेडकर भवन में कराटे की प्रतियोगिता हुई. मिंज स्टेडियम में खो-खो एवं भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सभी प्रतियोगिताएं अंडर 14, 17 तथा 19 आयु वर्ग के लिए हुईं. इसमें बालक एवं बालिका प्रतिभागी शामिल हुए. शाम तक सभी प्रतियोगिताएं संपन्न हो गयीं. इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया. सभी प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शशिप्रकाश राय आदि अधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, ट्राॅफी एवं मेडल दिया. मौके पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में शारीरिक शिक्षक डॉ रमन कुमार, राजीव कुमार सिंह, ज्योतिभूषण सिंह, दिनेश प्रसाद, माधव ठाकुर, सतीश मिश्रा, पंकज मिश्रा , अवधेश प्रसाद, विनीत शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, अमित सिंह आदि मौजूद रहे. भारोत्तोलन के अंडर 17 के बालिका वर्ग में सलोनी कुमारी, आदिति कुमारी , संध्या कुमारी, अनामिका कुमारी विजयी रहीं. अंडर 19 बालिका बिट्टू कुमार, कुंदन कुमार, रवीश कुमार, अंडर 19 के बालक वर्ग में सुमित कुमार, राजन कुमार, राजकुमार गिरि, राजकुमार, साहिल यादम, सिब्बू राज विजयी रहे. वहीं खो-खो के अंडर 14 के बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोल्हुआ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसाव को हराया. वहीं बालक वर्ग में डीएवी थावे को विजेता, तो उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुसाव को उपविजेता का खिताब मिला. अंडर 17 के बालक और बालिका दोनों वर्ग में डीएवी थावे विजेता तथा धर्मदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेर की टीम उपविजेता बनी. अंडर 19 के बालक और बालिका दोनों वर्गों में मुखिराम उच्च विद्यालय ने हजारीलाल उच्च विद्यालय को हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें