गोपालगंज. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश भर के मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट में जिले के कई छात्र-छात्राओं ने भी अपना जलवा दिखाया है. अलग-अलग प्रखंडों कई छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में बेहतर स्कोर किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार की शाम रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना स्कोर कार्ड चेक करने में लग गये. रिजल्ट में बेहतर स्कोर की जानकारी मिलते ही छात्र व उनके परिजन खुशी से झूम उठे. सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी. आस-पड़ोस में भी मिठाई बांटी गयी. हालांकि कई छात्र-छात्राएं पहले ही आंसर की के आधार पर अपने स्कोर को लेकर आश्वस्त थे. सिधवलिया प्रखंड के अमरपुरा के निवासी और बेतिया के एसडीपीओ उमेश कुमार की पुत्री अदिति रानी ने नीट की परीक्षा में 99.6 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. छात्रा की सफलता से परिजनों व गांव में हर्ष का माहौल है. अदिति के पिता उमेश कुमार पहले भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे. वर्तमान में में बेतिया में एसडीपीओ के पद पर हैं. मां बेबी कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, मौज सुपौली में शिक्षिका हैं. दादा भी शिक्षक रहे हैं. परिजनों में शिक्षक कमलेश राम, कुलदीप राम, शिक्षिका रीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, पूनम कुमारी, पूर्व एएसएम कृष्णावती देवी, जीएएनएम कुमारी पिंकी रानी, सदर अस्पताल के लिपिक चंद्रदीप राम, एनएसजी प्रदीप राम आदि ने छात्रा को बधाई दी है. वहीं दूसरी ओर, कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी योगेंद्र प्रसाद भगत व धर्मावती देवी की पुत्री पूजा कुशवाहा को नीट की परीक्षा में 97. 91 प्रतिशत अंक मिले हैं. कुल 720 में 705 अंक प्राप्त कर पूजा ने ऑल इंडिया रैंक 1058 तथा ओबीसी रैंक 336 प्राप्त किया है. छात्रा की इस सफलता में परिजनों में हर्ष का माहौल है. पूजा ने पहली से 10वीं तक की पढ़ाई गांव में रह कर की. एडी कॉलेज गोरखपुर से 12वीं तक की पढ़ाई की. इसके बाद कोटा में रहकर नीट की तैयारी की. परिजनों ने बताया कि पूजा बचपन से ही मेधावी रही है. मैट्रिक की परीक्षा में उसे 82.8, तो इंटर की 90 प्रतिशत अंक मिले थे. छात्रा ने अपनी सफलता का श्री माता-पिता व गुरुजनों को दिया है. विश्वरंजन स्वरूप पाठक, संतोष तिवारी, संतोष तिवारी, अजय मिश्रा, विनोद मिश्रा, रविंद्र कुशवाहा, नोखलाल चौहान आदि लोगों ने बधाई दी है. उधर, कटेया थाना क्षेत्र के नेउरी के रहने वाले डॉ अमरेश पांडेय और सरोज देवी के पुत्र आलोक पांडेय ने नीट की परीक्षा 662 अंक प्राप्त किये हैं. 99.13 परसेंटाइल के साथ इन्हें ऑल इंडिया रैंक 20065 तथा कैटेगरी रैंक 2407 मिला है. मंगलवार की शाम रिजल्ट मिलते ही छात्र के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. गांव के लोगों ने भी छात्र के घर पहुंच कर बधाई दी. छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को गुरुजनों को दिया है. उचकागांव संवाददाता के अनुसार, मीरगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष तथा स्टेशन रोड निवासी धनंजय यादव के पुत्र आयुष कुमार ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर शहर का मान बढ़ाया है. दूसरे प्रयास में आयुष को 720 में 666 अंक मिले हैं. ऑल इंडिया रैंक 17100 तथा ओबीसी में 7215वां रैंक है. आयुष की प्राथमिक शिक्षा पटना के सेंट्रल स्कूल में हुई है. छात्र ने सफलता का श्रेय अपने पिता धनंजय यादव, शिक्षिका मां निर्मला यादव को दी है. आयुष ने बताया कि चिकित्सक बन लोगों का सेवा का लक्ष्य है. छात्र के परिजनों व गांव हरखौली में खुशी है. उसकी सफलता पर जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है