11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पिकअप से टक्कर के बाद मकान में घुसा टैंकर, दबने से चार घायल

Gopalganj News : महम्मदपुर-छपरा रोड पर महम्मदपुर चौक के पास मंगलवार की देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित टैंकर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

सिधवलिया. महम्मदपुर-छपरा रोड पर महम्मदपुर चौक के पास मंगलवार की देर रात एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक अनियंत्रित टैंकर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे के बाद टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक मकान में घुस गया, जिससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसके मलबे में एक परिवार दब गया. इस दुर्घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों में शंकर महतो, उनकी पत्नी रामवती देवी, पुत्र मदन कुमार और नाती संदीप कुमार के अलावा टैंकर के चालक व खलासी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि हादसा रात के समय हुआ था, जब पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था. टैंकर के मकान में घुसते ही पूरी छत पलंग पर गिर पड़ी, जिस पर परिवार सो रहा था. दीवार और लोहे के ग्रिल के नीचे दबने से परिवार पर बड़ा संकट आ गया. मकान के मलबे में दबे परिवार के सदस्यों को घंटों की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों ने बाहर निकाला. साथ ही, ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया था. ग्रामीणों ने उसे भी मलबे से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ड्राइवर की पहचान वैशाली जिले के मुनील कुमार के रूप में हुई है. इसके अलावा, टैंकर के खलासी धर्मेंद्र यादव भी घायल हुए हैं, जिनकी पहचान सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद सभी घायल व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है और इलाज जारी है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा पिछले कुछ महीनों में महम्मदपुर-छपरा रोड पर हुए अन्य हादसों की शृंखला में नया मामला है. इससे पहले भी कुहासे के कारण ट्रकों के अनियंत्रित होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें मकान क्षतिग्रस्त हुए थे. पुलिस अब हादसे की गहन जांच कर रही है . ताकि ऐसे दुर्घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें