13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिधवलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर दो वर्षों से खड़ा है जला डिब्बा

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर अवस्थित सिधवलिया रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर दो दो वर्षों से बंद है. इसके कारण यहां ट्रेनों की क्राॅसिंग नहीं होती है. इससे यात्रियों को प्रतिदिन पटना जाने वाली 03216 स्पेशल ट्रेन घंटों की देरी से पकड़ना पड़ता है.

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-थावे रेलखंड पर अवस्थित सिधवलिया रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर दो दो वर्षों से बंद है. इसके कारण यहां ट्रेनों की क्राॅसिंग नहीं होती है. इससे यात्रियों को प्रतिदिन पटना जाने वाली 03216 स्पेशल ट्रेन घंटों की देरी से पकड़ना पड़ता है. उल्लेखनीय है कि विगत 16 जून, 22 को अग्निवीर योजना के विरोध में अभ्यर्थियों ने भारत बंद का आह्वान कर रखा था, जिसको ले इस रेलखंड के राजापट्टी स्टेशन पर अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा था. कुछ आंदोलनकारी सिधवलिया स्टेशन पर भी जमे थे.

इसी बीच पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिधवलिया पहुंची. हालांकि उस समय पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव सिधवलिया स्टेशन पर नहीं था. स्टेशन राजापट्टी में अभ्यर्थियों के आंदोलन के कारण विभाग द्वारा इस ट्रेन को सिधवलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रोक दिया गया. इस ट्रेन के सिधवलिया स्टेशन पर रुकने के कुछ ही देर बाद आंदोलनकारी पहुंच गये और कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही कुछ उपद्रवियों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी. देखते-ही-देखते बोगी जल कर राख हो गयी. तब से ये जली हुई बोगी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर खड़ी है. उसके बाद इसी वर्ष पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और गोमतीनगर एक्सप्रेस का ठहराव सिधवलिया में हो गया. प्रतिदिन 15079 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और 03216 पूजा स्पेशल पटना गाड़ी का शेड्यूल समय सिधवलिया स्टेशन पर एक ही है, लेकिन सिधवलिया स्टेशन पर क्राॅसिंग की सुविधा नहीं होने के कारण 03216 पूजा स्पेशल गाड़ी को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस क्रॉस कराने के लिए 45 मिनट से एक घंटा रतनसराय स्टेशन पर रोक कर रखा जाता है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें