18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूर्य के अर्घ से आज होगा महापर्व चैती छठ का समापन

साधना, अाराधना और उपासना का महापर्व चैती छठ मंगलवार को समाप्त हो जायेगा. महापर्व का समापन व्रती उगते सूर्य को अर्घ अर्पण कर करेंगे.

  • उगते सूर्य के अर्घ से आज होगा महापर्व चैती छठ का समापन

  • छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ

  • घरों पर ही व्रतियों ने बनाये घाट, कुछ घाट पर भी पहुंचे

गोपालगंज : साधना, अाराधना और उपासना का महापर्व चैती छठ मंगलवार को समाप्त हो जायेगा. महापर्व का समापन व्रती उगते सूर्य को अर्घ अर्पण कर करेंगे. सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन सोमवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पण किया. पहली बार महापर्व के अवसर पर अदृश्य बीमारी कोरोना के संक्रमण का भय रहा. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चल रहे लॉकडाउन की हालात में अधिकांश व्रतियों ने अपने घरों पर ही छठ व्रत किया, वहीं कुछ छठ घाट पर भी पहुंचे. व्रतियों ने अपने घर-आंगन और द्वार पर ही छठ घाट का निर्माण किये थे. चार बजते ही व्रती अपने घर से निकलकर खुद के बनाये घाट पर बैठे. इस दौरान दरवाजे पर ही व्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ दिया. पर्व को लेकर व्रतियों के साथ परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे. पर्व को लेकर व्रतियों व श्रद्धालुओं में आस्था और भक्ति तो परवान रहा, लेकिन अन्य वर्षों की तरह सजावट नहीं हुई. परंपरा के मुताबिक बांस के दउरा और सूप में फल एवं ठेकुआ लेकर प्रत्यक्ष देव सूर्य को अर्पण किये गये.

छठ को लेकर घर, गांव व शहर में पूरी तरह भक्ति का वातावरण रहा. इस बीच छठ गीत कांच ही बास के बहंगिया-बहंगी लचकत जाए. जैसे गीत से घरों में गूंजते रहे. चैती छठ अधिकांश व्रती मन्नत पूरी होने पर करते है, इसलिए इस छठ को आम बोलचाल की भाषा में मनौती छठ भी कहा जाता है. फिलहाल लॉकडाउन के बीच गांव से शहर तक भक्ति के बयार से सराबोर है.व्रतियों ने कोसी भर की सुख-शांति की कामनाफोटो – 102 कोशी भरती महिलायेंछठ व्रतियों ने अस्ताचगामी सूर्य को अर्घ अर्पण करने के बाद शाम को घर लौट कर अपने आंगन में कोसी भर सुख-शांति की कामना कर अपने पुत्र एवं पति की दीर्घजीवन के लिए मन्नतें मांगी. व्रतियों ने मिट्टी के हाथीनुमा कोसी के आस-पास तेल का दीया जलाकर व ईख का चनना बनाकर छठी देवी की पूजा-अर्चना की. कोसी भरने के दौरान छठ के पारंपरिक और मांगलिक गीत गूंजते रहे.आस्था की खरीदारी के लिये बाजारों में उमड़ी रही भीड़लोगों ने भूला दिया लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंगफोटो- 103 बरौली बाजार में छठ पूजन सामग्री की खरीदारी के लिये उमड़ी भीड़संवाददाता, गोपालगंज,महापर्व चैती छठ को लेकर सोमवार को सुबह छह बजे से ही दुकानें सज गयी.

लॉकडाउन के कारण सुबह ही जिले के विभिन्न बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिये भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने जमकर खरीदारी की. पूजन सामग्री की खरीदारी के लिये बाजारों में सुबह 10 बजे तक भीड़ रही. शहर में थाना रोड में छठ व्रत का सामान खरीदने के लिये लोगों की भीड़ का नजारा बना रहा. शहर ही नहीं, हर चौक चौराहे पर भारी भीड़ देखी गयी. इधर बरौली बाजार में तो मेला सा भीड़ रहा. वहीं बढ़ेयां मोड़, बतरदेह बाजार, मांझा बाजार सहित जिले के कई बाजारों में भीड़ देखी गयी. आस्था की खरीदारी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन को सोमवार को पूरी तरह से भूला दिया. इस बीच लोगों ने छठ में लगने वाले आवश्यक सामग्री यथा नारीयल, ईख, फल, आलता पात, बोड़ी, सुथनी आदि सामानों की खरीदारी की. पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने अस्थायी दुकानें सजायी थी. कोरोना को भगाना हे छठी मईयागोपालगंज, कोरोना को भगाना हे छठी मईया, जी हां, इस बार चैती छठ कर रहे व्रतियों ने इस बार धन-धान्य की मन्नतें मांगने के बदले परिवार, गांव, समाज और देश की शांति के लिये कोरोना को भगाने की मन्नतें मांगी. कोरोना वायरस को लेकर पूरा जिला जहां लॉकडाउन है वहीं प्रशासन और अधिकांश लोगों के द्वारा इसके संक्रमण से बचने के लिये एहतियात भी बरता जा रहा है. इधर महापर्व चैती छठ पर भी कोरोना के भय का साया रहा. पूजा की तैयारी से लेकर छठ घाट तक आस्था और भक्ति के बीच कोरोना की चर्चा जोरों पर रही. एक ओर व्रती लॉकडाउन में जहां घर में रहने की बात करते रहे, वहीं दूसरी और भगवान भास्कर और देवी कात्यायनी से इस भय रूपी वायरस को भगाने की प्रार्थना भी की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें