21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 अगस्त तक जारी हो जायेगा स्नातक सत्र 2022- 25 के पार्ट वन का रिजल्ट

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022- 25 के पार्ट वन की परीक्षा के देने बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है.

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2022- 25 के पार्ट वन की परीक्षा के देने बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. परीक्षा विभाग अगस्त के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. यदि किसी कारण से रिजल्ट में देरी भी हुई, तो अंतत: 10 अगस्त तक हर हाल में रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. पार्ट वन की कॉपियों की जांच काफी पहले पूरी कर ली गयी है. तकनीकी कारणों से रिजल्ट में देरी हो रही थी. अब परीक्षा विभाग ने पूरी तरह से रिजल्ट को तैयार कर लिया है. विवि के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद छात्रों की मार्कशीट कॉलेजों को भेज दी जायेगी. बता दें कि स्नातक सत्र 2022- 25 के फर्स्ट इयर के परीक्षा फरवरी- मार्च में ही ली गयी थी, जिसमें जिले के छह डिग्री कॉलेजों के छात्र- छात्राएं शमिल हुए थे. 28 फरवरी से दो मार्च तक ऑनर्स विषयों की परीक्षा हुई. चार से 11 मार्च तक तक सब्सिडियरी की परीक्षा ली गयी. इसके बाद 12 से 21 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा हुई. मई माह में कॉपियों की जांच पूरी कर ली गयी, लेकिन रिजल्ट जारी नहीं किया गया. परीक्षा के बाद करीब चार माह से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. जेपीयू के परीक्षा विभाग ने कहा है कि फर्स्ट इयर के रिजल्ट जारी होते ही सेकेंड इयर के परीक्षा फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. जल्द ही सेकेंड इयर की परीक्षा भी करायी जायेगी, ताकि 2025 तक सत्र को पूरा किया जा सके. विवि की ओर से छात्रों को सेकेंड इयर की परीक्षा की तैयारी में लग जाने की सलाह दी है. मालूम हो कि पीजी के दो अलग- अलग सत्रों के छात्र- छात्राएं भी पिछले तीन माह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. पीजी सत्र 2021- 23 के सेकेंड इयर तथा सत्र 2020-22 के थर्ड इयर की परीक्षा मई माह में हुई थी, जिसमें सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा आठ मई से 14 मई तक ली गयी थी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा ली गयी. विश्वविद्यालय की ओर से जल्द रिजल्ट जारी करने की बात कही गयी. इसको लेकर जून माह में गर्मियाें की छुट्टी में भी कापियों की जांच करायी गयी. लेकिन काॅपी जांच पूरा हाेने के बावजूद रिजल्ट जारी नहीं हुआ. हालांकि परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि अगस्त में ही पीजी के रिजल्ट जारी करने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें