21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत, हंगामा

मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शनिवार की सुबह शौचालय निर्माण के बाद शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृत दोनों मजदूरों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव निवासी रंजन राम (22 वर्ष) तथा पवन राम (18 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बड़कागांव-मीरगंज सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया और मकान मालिक के घर पर हमला कर दिया.

उचकागांव (गोपालगंज). मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में शनिवार की सुबह शौचालय निर्माण के बाद शटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृत दोनों मजदूरों की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव निवासी रंजन राम (22 वर्ष) तथा पवन राम (18 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बड़कागांव-मीरगंज सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया और मकान मालिक के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान तोड़फोड़ और पथराव से अफरातफरी का माहौल बना रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया. बताया जाता है कि बड़कागांव मोड़ के पास मो असलम के शौचालय के लिए सेफ्टी टैंक का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमें ढलाई के बाद शटरिंग खोलने के लिए शनिवार को अहले सुबह मजदूर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूरों के पहुंचने के साथ ही शौचालय की टंकी का मैनहोल खोलकर सीढ़ी लगाकर नीचे उतर गये. बाद में जब मकान के मलिक मोहम्मद असलम पहुंचे, तो देखा कि दोनों मजदूर अंदर ही गिरे हुए हैं. काफी आवाज देने के बाद भी जब दोनों मजदूरों में कोई हलचल नहीं हुई, तो शोर मचाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों मजदूरों को शौचालय की टंकी से बाहर निकाला. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें