विजयीपुर.यूपी के बॉर्डर वाले इलाके में कटेया व विजयीपुर की सीमा पर स्थित बैरिया में सात दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंफेड द्वारा बनाये जाने वाले दूध उत्पादन केंद्र का शिलान्यास करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर बुधवार को डीएम प्रशांत कुमार सीएच तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने कटेया प्रखंड के बैरिया पंचायत भवन के पास बनने वाले दूध उत्पादन केंद्र के स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान हेलिपैड बनाने से लेकर डेयरी प्लांट पर पहुंचने के मार्ग का भी निरीक्षण किया गया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को भी परखा. सभी विभागों को यहां तैयारियों को लेकर हाइ अलर्ट मोड में काम करने का निर्देश दिया. डीएम ने हथुआ एसडीओ अभिषेक चंदन, सीडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, विजयीपुर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ वेदप्रकाश नारायण को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह स्थान कटेया प्रखंड में है, किंतु विजयीपुर से नजदीक है. इसलिए सुरक्षा एवं अन्य साधनों सहित सुरक्षा की सारी जवाबदेही यहां के प्रशासन के जिम्मे है. आप लोग मुख्यमंत्री के आने की तैयारी में जुट जाएं. सभी संपर्क मार्ग पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने गाड़ियों के ठहराव से लेकर तमाम सुरक्षा पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही दवा भंडार, प्रसव गृह तथा चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति विवरणी की जांच की. जांच में कई खामियां सामने आयीं. उसके बाद डॉक्टरों को डांट भी लगी. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में कमी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. सिपाया में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय होगा एक्टिव सिपाया में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय को एक्टिव किया जायेगा. सिपाया में पहले बेफेलो ब्रिडिंग केंद्र बना था, जहां सांड व भैंसों को रखा जाता था. सीमेन को बाहर भेजा जाता था. 1990 के दशक में वह बंद हो गया. वर्ष 2014 में 84.5 एकड़ जमीन को पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए ट्रांसफर कर दिया गया. उसका मुआयना पशुपालन विभाग की प्रधान सचिव एन विजयालक्ष्मी को करना है. सीएम के कार्यक्रम के दौरान सिपाया की जांच की जानी है. इसके लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह बुधवार को सिपाया पहुंच कर तैयारी में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है