गोपालगंज. उमस बढ़ने के साथ ही सांप डसने की घटना भी बढ़ गयी है. शहरी और ग्रामीण इलाके में सर्पदंश से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा एक मरीज सांप को भी जिंदा लेकर पहुंच गया. युवक ने सफेद रंग के बोरे से जिंदा सांप को बाहर निकाला और हाथ में लेकर डॉक्टर को दिखाते हुए कहा कि इसी सांप ने डसा है. छह फुट लंबे सांप को देखकर डॉक्टर हैरान रह गये. इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी मच गयी. स्वास्थ्यकर्मी सांप को देखकर भागने लगे. वहीं, सुरक्षा कर्मियों ने सांप लेकर पहुंचे युवक को बाहर निकाल दिया. इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकलने के बाद भी युवक सांप को पकड़कर लोगों को दिखाता रहा. वहीं, कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सांप को लेकर सदर अस्पताल में पहुंचे युवक का वीडियो कुछ ही देर में वायरल होने लगा. पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी अली इमाम बताया गया. उसने बताया कि सांप गेहूं की डेयरी (मिट्टी का ड्रम) में निकला था. सफाई के दौरान हाथ में डंस लिया था. इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में पहुंचा, तो डॉक्टर ने सांप के बारे में पूछते हुए कहा कि किस सांप ने डसा. इसलिए सांप को बोरे से निकालकर दिखाया. हालांकि युवक की हालत खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है