विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने शनिवार को अमर शहीद जुब्बा सहनी की शहादत दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे. जहां वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने 25 जुलाई को पटना में फूलन देवी के शहादत दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उस दिन 25 हजार महिलाए क्रांति का रंग लाल साड़ी में पटना की धरती पर उतरेंगी.
सहनी ने कहा कि यूपी की सरकार यूपी में फूलन देवी का शहादत दिवस नहीं मनाने देती है, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए बराबर सहयोग देते रहे हैं. उन्होंने लोगों से संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें ऐसा संघर्ष करना है कि हम यह कार्यक्रम यूपी में भी मना सके. सहनी ने कहा कि निषाद किसी का गुलाम नहीं है, जो भी निषाद हक और अधिकार देगी वीआईपी उस गठबंधन के साथ होगी. उन्होंने कहा कि पहले निषादों का वोट कहीं चला जाता था, लेकिन अब एक पार्टी बन गई है.
वीआईपी नेता ने तंज कसते खुद को पहाड़ बताते हुए कहा कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है. बिना निषाद के वोट के पीएम बनने वाले पीएम नहीं बन सकते हैं. उन्होंने दावे के साथ कहा कि जिसे पीएम बनना होगा उसे निषाद का वोट चाहिए. उन्होंने कहा कि वीआईपी किसी एक जाति की पार्टी नहीं है, इसमें सभी धर्म और जाति के लोग हैं. उन्होंने चाणक्य नीति से राजनीति करने का भी दावा किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस सरकार को आज स्कूल, अस्पताल बनानी चाहिए वह आज मंदिर बना रही है.
सहनी ने जांच एजेंसियों द्वारा लालू प्रसाद परिवार से पूछताछ और छापेमारी के संबंध में पूछे जाने पर भड़कते हुए कहा कि देश की राजनीति अलग दिशा में भटक चुकी है. दुश्मन को टारगेट किया जा रहा है. पुराने मामले को भी खोल दिया जा रहा है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लालू प्रसाद किसी से डरने वाले नहीं हैं.
Also Read: Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिलते ही बदले मुकेश सहनी के बोल, कहा- अपराध रोकने के लिए यूपी पुलिस से सीखे बिहार पुलिस
सुरक्षा बढ़ाए जाने संबंधी प्रश्न पर सहनी ने कहा कि यह आईबी की रिपोर्ट से मिलता है. वीआईपी नेता ने जुब्बा सहनी पार्क बनाने और वहां जुब्बा सहनी की प्रतिमा लगाने पर नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया, कहा कि 17 साल बाद ही सही उन्हें याद तो आई.