15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जगह-जगह लगे बैनर-पोस्टर से राजस्व वसूलेगी सरकार, 500 करोड़ का होगा अतिरिक्त फायदा

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नई नीति के तहत हम लोग बैनर, पोस्टर लगाने के लिए लाइसेंस देंगे. साथ ही इस संबंध में विभाग और निगम के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि पटना सहित राज्य में सभी जगह लगने वाले बैनर और पोस्टर से सरकार राजस्व वसूलेगी. इससे करीब 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. इसमें निजी भवन और वाहन भी शामिल हैं. साथ ही विज्ञापन निकालने से पहले यह जांच भी होगी कि उसका संदेश गलत नहीं जाये. फिलहाल देश का माहौल गड़बड़ाने की वजह से भी यह जरूरी हो गया है. इसे पूरे मामले को लेकर नीति बन चुकी है. हमलोग इसे लेकर बहुत चिंतित थे. अब तक पटना नगर निगम में बैनर-पोस्टर से सरकार को कोई राजस्व नहीं मिलता था ,जबकि अन्य शहरों में नगर निगम को राजस्व मिलता है. तेजस्वी यादव बुधवार को विधान परिषद की पहली पाली में जदयू के नीरज कुमार के तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

बिना अनुमति विज्ञापन चिपकाने पर नगर निगम एफआईआर दर्ज करा सकती है

विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रश्न किया था कि क्या बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 में संपत्ति निरूपण की धारा 145 के अंतर्गत पटना नगर निगम के नगर आयुक्त की लिखित अनुमति के बिना विज्ञापन के लिए पोस्टर, पम्पलेट, दीवार लेखन नहीं किया जा सकता? बिना अनुमति विज्ञापन चिपकाने पर नगर निगम एफआईआर दर्ज करा सकती है. पोस्टर चिपकाने वालों से जुर्माना वसूल सकती है. अब तक कितनों पर कार्रवाई और जुर्माना हुआ? इस सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नई नीति के तहत हम लोग बैनर, पोस्टर लगाने के लिए लाइसेंस देंगे. साथ ही इस संबंध में विभाग और निगम के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

मोतिहारी शहर में 38 वार्ड में से 27 में जलापूर्ति योजना पूरी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने निर्दलीय महेश्वर सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में कहा कि मोतिहारी शहर में 38 वार्ड में से 27 में जलापूर्ति योजना पूरी हो चुकी है. अन्य 11 योजनाएं जांच की प्रक्रिया में हैं. इनके लिये पहले और दूसरे चरण में करीब 106 करोड़ 26 लाख रुपये का टेंडर किया गया. वहीं जदयू की रेखा कुमारी के तारांकित प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सीतामढ़ी नगर निकाय में 4658 एलइडी और शिवहर नगर परिषद में 2119 एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं. इनका देखरेख इइएसएल करता है.

गंगा नदी के किनारे श्मशान घाट पर नियमित साफ-सफाई और प्रकाश की उचित व्यवस्था

जदयू के राधाचरण साह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बक्सर जिला के चरित्रवन में गंगा नदी के किनारे श्मशान घाट पर नियमित साफ-सफाई और प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई है. विद्युत शवदाह गृह के लिए आठ करोड़ 72 लाख 18 हजार 200 रुपये आवंटित किये गये हैं. जदयू की रीना देवी के तारांकित प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार शरीफ नगर निगम में हौजे बब्बर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी अनुमोदन कर दिया गया है.

Also Read: जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, सीबीआई द्वारा जारी समन पर रोक की मांग
दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन विकसित करने की प्रक्रिया शुरू

डॉ संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना नगर निगम में बड़ी पहाड़ी जकरियापुर रोड नं-4, अक्षय नगर में आरसीसी नाला बन चुका है. कांग्रेस के डॉ मदन मोहन झा के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि दरभंगा जंक्शन और दोनार से लहेरियासराय मुख्य सड़क में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है. साथ ही फुटपाथ के दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें