22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar : पितरों के मोक्ष के लिए गया पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, किया पिंडदान

Bihar : राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान किया.

राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर बाद विष्णुपद मंदिर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने पितरों की आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर कुल पंडा बच्चू लाल चौधरी के निर्देशन में पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड पूरा किया. इस कर्मकांड के पूरा होने के बाद राज्यपाल श्री अर्लेकर विष्णुपद मंदिर में भगवान श्री विष्णु चरण व अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद आमंत्रण पर राज्यपाल श्री अर्लेकर विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के कार्यालय पहुंचे जहां समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल व अन्य सदस्यों द्वारा उन्हें भगवान श्री विष्णु के चरण चिह्न व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

पहले भी दो बार कर्मकांड कर चुके हैं राज्यपाल

इस मौके पर विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिट्ठल ने कहा कि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान किया गया है. स्थानीय पुरोहित बचु भाई चौधरी के द्वारा पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी राज्यपाल महोदय दो बार पिंडदान कर्मकांड कर चुके हैं. पितरों के निमित यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई है. पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हो, इसी कामना के साथ पिंडदान कर्मकांड संपन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर समिति के द्वारा उनका स्वागत भी किया गया. पूरे धार्मिक विधि-विधान व अनुष्ठान के साथ पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया संपन्न की गई है.

ये भी पढ़ें: Siwan : जिउतिया के दिन बुझ गया घर का चिराग, नदी में डूबने से हुई मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें