हाजीपुर.जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बिना परमिट एवं फिटनेस के बस एवं अन्य वाहनों के परिचालन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत विशेष रूप से बस का परमिट, प्रदूषण सर्टिफिकेट एवं अन्य अन्य कागजात की जांच की जा रही है. गाड़ी का कागजात पूरा नहीं रहने की स्थिति में वाहनों का चालान काट कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से शहर के मुख्य मार्गों पर चलाए जा रहे अभियान को लेकर खासकर बस चालकों में हड़कंप मचा है. जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बिना परमिट एवं अन्य कागजात के बड़े एवं छोटे वाहनों के संचालन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. अभियान के तहत परिवहन विभाग के कर्मी मुख्य मार्ग पर वाहनों के कागजात की जांच कर अधूरे कागजात वाले यात्री बस,स्कूल बस एवं अन्य वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को विशेष अभियान के तहत बिना परमिट एवं प्रदूषण सर्टिफिकेट के बस का चालान काट कर कुल 39 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. बताया गया कि पिछले तीन दिनों से चलाए जा रहे अभियान के तहत परिवहन विभाग ने कुल एक लाख 63 हजार पांच सौ रुपये का चालान काट कर राजस्व वसूली की है. बताया गया कि सभी बसों का इ-चालान काटा गया है. निर्धारित समय सीमा के भीतर चालान जमा नहीं कराने पर वाहन को जब्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है