हाजीपुर. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भले ही यातायात पुलिस के साथ नगर परिषद प्रशासन लगातार तरह-तरह के उपाय करने में जुटी है, लेकिन शहर को जाम से मुक्ति दिलाना दोनों विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. हालांकि इसके लिए एक तरफ यातायात पुलिस लगातार अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने पर चालान के माध्यम से जुर्माना वसूल रही है. वहीं नगर परिषद प्रशासन लगातार प्रचार प्रसार के साथ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने में जुटी है. इन सभी उपायों के बाद भी शहर के विभिन्न मार्गों पर लोग भीषण गर्मी में जाम में फंसकर विवश हो जाते है. नगर परिषद प्रशासन और यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद भी सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडरों द्वारा लगाई गयी दुकान एवं ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों की मनमानी ही आए दिन जाम का कारण बन रहे है. शहर वासियों के अनुसार शहर के गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक, सुभाष चौक, गुदरी रोड, सिनेमा रोड, मरई रोड, स्टेशन चौक एवं रामअशीष चौक के पास स्ट्रीट वेंडरों एवं खासकर ठेला पर सामान बेचने वालों की मनमानी के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी कचहरी रोड, गुदरी रोड, मरई चौक तथा त्रिमूर्ति चौक के पास सड़क कनारे लगी फल एवं अन्य दुकान के कारण होती है. वही त्रिमूर्ति चौक से गांधी चौक हाेते हुए डाकबंगला रोड, अनवरपुर चौक, स्टेशन चौक एवं रामअशीष चौक से सवारी बैठाने एवं उतारने के लिए ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों द्वारा जहां तहां रोकने के कारण लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है.
Advertisement
शहर को जाम मुक्त बनाने में विफल साबित हो रहे नगर परिषद प्रशासन एवं यातायात पुलिस
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए भले ही यातायात पुलिस के साथ नगर परिषद प्रशासन लगातार तरह-तरह के उपाय करने में जुटी है, लेकिन शहर को जाम से मुक्ति दिलाना दोनों विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement