17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी ने छीन ली शादी की खुशियां, जले दो दर्जन घर

लालगंज थाना क्षेत्र के शहदुल्लाहपुर गांव के पासवान टोला में बुधवार की दोपहर हुई भीषण अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक घर व घर में रखा सारा सामान जल गये. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

लालगंज नगर. लालगंज थाना क्षेत्र के शहदुल्लाहपुर गांव के पासवान टोला में बुधवार की दोपहर हुई भीषण अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिक घर व घर में रखा सारा सामान जल गये. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर अचानक एक घर में आग लग गयी. आग की तेज लपटें देख घर के सदस्य शोर मचाते हुए घर से बाहर की ओर भागे. आग की तेज लपटें देख, जबतक लोग मौके पर जुटते और आग बुझाने का प्रयास करते, तेज पछुआ हवा की वजह से आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. आग की लपटों ने आसपास के करीब दो दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. यह देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना लालगंज थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुुंच गयी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गयी. इस दौरान रसोई गैस सिलिंडर में विस्फोट की वजह से आग की लपटों ने काफी विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया, लेकिन घर समेत घर के अंदर रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो चुका था. अगलगी की इस घटना में कुलदीप पासवान, बबलू पासवान, अखिलेश पासवान, रामवालक पासवान, मिथलेश पासावान, राजा पासवान, अनर्जित पासवान, अर्जून पासवान, नुनु पासवान, गुड्डू पासवान, अशोक पासवान, रविशंकर पासवान, धरमवीर पासवान, बोधा पासवान, सुबोध पासवान, कुमोद पासवान, जोधा पासवान, मंतून पासवान, गरीब, पासवान, ललन पासवान, पवन पासवान, मनोज पासवान, राजेश पासवान, राकेश पासवान, सनोज पासवान, शत्रुध्न पासवान, संतोष पासवान, रामएकबाल पासवान आदि के घर जल गये. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है. गम में तब्दील हुई शादी की खुशियां अगलगी की इस घटना में मनोज पासवान का घर व घर के अंदर रखा सारा सामान जल गया. बताया जाता है कि उसके घर पर शादी की तैयारी चल रही थी. बुधवार को मनोज के बेटे की बरात निकलनी थी. घर के सभी सदस्य शादी व बरात की तैयारी में जुटे थे. बुधवार की दोपहर हुई अगलगी की घटना में सबकुछ जल गया. अगलगी की वजह से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. क्या कहते हैं पदाधिकारी अगलगी की घटना में करीब 25 घर जल गये हैं. तत्काल अग्निपीड़ितों को पॉलीथिन और शिविर लगाकर उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही सभी अग्निपीड़ितों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. स्मृति सहनी, अंचलाधिकारी, लालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें