भगवानपुर. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर भगवानपुर बीडीओ डॉ आनंद मोहन ने मांगनपुर पंचायत का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में सचिव ने शिकायत की कि कोई भी पंचायत कर्मी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करता है. इसके जवाब में पंचायत सचिव को पंचायत लेवल के सभी कर्मियों की आधार आधार बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पंचायत में संधारित पंजियों की जांच की गयी तथा पंजी को विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार संधारित करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान लेखापाल रवि कुमार को सख्त चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. निरीक्षण के दौरान कैश बुक, ग्राम सभा बैठक की कार्यवाही, स्थाई समिति के गठन, कार्यकलाप, ग्राम पंचायत की बैठक की कार्यवाही, ऑडिट आपत्ति के निराकरण, उपयोगिता प्रमाण पत्र पर विशेष ध्यान दिया गया. पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि नये दिशा-निर्देश के अनुसार कैश बुक का संधारण सुनिश्चित करें. निरीक्षण में पायी गयी त्रुटियों के निराकरण के लिए निर्देश देते हुए कतिपय बिंदु पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बीडीओ ने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत कार्यालय को सुचारू रूप से चलाना, कागजात, अभिलेखों के समुचित रख-रखाव और संधारण के लिए ग्राम पंचायत को प्रोत्साहित करना और मार्ग दर्शन करना है. ताकि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है