संवाददाता, वैशाली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरे बिहार मे हाईवे का जाल बिछ रहा है. गांव को हाईवे से जोड़ने के लिए ग्राम संपर्क योजना के माध्यम से सड़क का निर्माण हो रहा है. ये बातें सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने वैशाली में एनडीए की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि 2002 के पहले बिहार की हालात किसी से छिपी नहीं हुई है. जातिवाद बिहार का कैंसर है. यह हम सबको भारतीय और बिहारी नहीं रहने देता है. उन्होंने जात-पात को जड़ से मिटाने की अपील की और कहा कि वैशाली ने जो नींव तैयार की है, उसी आधार पर राजनीतिक इमारत खड़ा किया हूं. उन्होंने कहा कि 2002 से पूर्व के विधान पार्षद को तो कोई पहचानता भी नहीं था. पूरे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में वे महज 1500 वोटर बनाकर चुनाव जीत जाते थे. वैशाली जिले में एक सौ से डेढ़ सौ मतदाता बनते थे. लोगों को पता हीं नहीं चल पाता था कब चुनाव है. वर्ष 2002 में चालीस हजार मतदाता बनाया. पिछले चुनाव में एक लाख मतदाता तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बनाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि तिरहुत स्नातक विधान पार्षद पद के लिए उप चुनाव होना है. ऐसे में वोटर बनाने के लिए महज दस से बारह दिन ही बचे हैं. गांव व टोला-मुहल्ले में जाकर वोटर बनाएं. काॅलेज, वित्तरहित संस्था, कचहरी में जाकर वोटर बनने के लिए जागरूक करें. स्नातक पास लोगों का फाॅर्म भर कर पार्टी कार्यालय में जमा करें. इस अवसर पर वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने भी उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे स्नातक पास लोगों को वोटर बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है