13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत मासूम बच्चे का शव बरामद, चाचा-चाची समेत तीन गिरफ्तार

जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनियां गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व अपहृत बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे का शव उसके घर के समीप स्थित गौशाला में गड्ढा खोद कर छिपाया गया था.

अरनियां (जंदाहा). जंदाहा थाना क्षेत्र के अरनियां गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व अपहृत बच्चे का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्चे का शव उसके घर के समीप स्थित गौशाला में गड्ढा खोद कर छिपाया गया था. शुक्रवार की रात पुलिस ने बच्चे का शव चार फीट गहरे गड्ढे से बरामद कर लिया. साथ ही इस मामले में गौशाला के मालिक सतीश कुमार सिंह, बच्चे के चाचा देवेंद्र सिंह तथा चाची पूजा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे की हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है.

मालूम हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व अपने दलान के समीप खेल रहा अरनिया निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह का आठ वर्षीय पुत्र विशाल राज अचानक गायब हो गया था. बच्चे के पिता ने बीते 18 अप्रैल को इस मामले में अरनिया निवासी संजय सिंह, ललिता देवी, दिनेश चौधरी, महेंद्र चौधरी एवं चांदसराय निवासी नरेश सिंह के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने दो नामजद आरोपित अरनिया निवासी संजय सिंह एवं चांदसराय निवासी नरेश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी बच्चे की बरामदगी नहीं हो सकी थी. इस मामले की जांच के दौरान शुक्रवार की रात पुलिस ने अरनिया निवासी सतीश कुमार सिंह के झोपड़ीनुमा गौशाला की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को गौशाला में एक जगह पर जमीन पर हाल ही खुदाई के निशान मिले. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उस जगह से मिट्टी हटाई, तो गड्ढे में दबा बच्चे का शव मिला. बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

जंदाहा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की देर रात ही पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में गौशाला मलिक सतीश कुमार सिंह एवं मृतक किशोर के चाचा देवेंद्र सिंह एवं चाची पूजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जंदाहा थानाध्यक्ष शंभु नाथ सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के पिता व चाचा के बीच भूमि विवाद की रंजिश में बच्चे के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच के दौरान पूर्व में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. शुक्रवार की रात जांच के दौरान बच्चे के घर के समीप स्थित ही गौशाला से बच्चे का शव बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें