हाजीपुर/लालगंज : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में जारी 21 दिनों के लॉक डाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉक डाउन को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं. बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. लोगों से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. इन सबके बावजूद लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाने की तस्वीरें भी लगातार सामने आ रही है. ये तस्वीरें कोरोना संक्रमण के खतरे को दावत भी दे रही हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से जारी लॉक डाउन को लेकर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं.
राशन, दवा, दूध के लिए या फिर अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं, तो कुछ लोग बेवजह. वहीं शहर से लेकर गांव तक के हाट बाजारों व मंडियों में सुबह या शाम के वक्त उमड़ने वाली भीड़ न सिर्फ लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रही है बल्कि इनकी लापरवाही कोरोना संक्रमण के खतरे को भी दावत दे रही है. भीड़ की यह लापरवाही न सिर्फ उनके लिए खतरनाक है बल्कि उनके परिवार व आस पड़ोस के लोगों के लिए भी.
अपील के बाद भी लालगंज में अनदेखीलालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी चौक पर शाम में लगने वाली हाट में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद न तो आम लोग ही लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं और न ही दुकानदार. शाम के वक्त यहां सड़क किनारे सजने वाली सब्जी की दुकानें शाम के 6 बजे बाद भी खुली रहती हैं. जब पुलिस उधर से गुजरती है तो कुछ देर के लिए वे सभी हट जाते हैं, लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से दुकानें सज जाती हैं. आलम यह है कि रात 8 बजे तक यहां सड़क किनारे सब्जी की दुकानें सजी रहती है.
स्थानीय किराना दुकानदार व बुद्धिजीवियों में इस लापरवाही को लेकर काफी रोष है. उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई शहर से लेकर ग्रामीण हाट बाजारों में लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस के अनुपालन में दिख रही कमी को डीजीपी ने गंभीरता से लिया है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देश जारी कर रखा है. एसपी भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से लगातार अपील कर रहे हैं. इसके बावजूद लापरहवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पुलिस ने बिना वजह बाहर घूमने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी व उनका नाम गुंडा रजिस्टर में डालने की कार्रवाई में जुट गयी है.