20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला का संदिग्ध स्थिति में घर में मिला शव, पति समेत दो हिरासत में

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.

महुआ.

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. महिला का शव उसके घर में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता मिला. मृतका 22 वर्षीय सीमा कुमारी मिर्जानगर पूर्वी वार्ड आठ के निवासी भोला सिंह के छोटे पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह की पत्नी थी. इसकी सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सीमा कुमारी का शव मिलने की सूचना पर मृतका के घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया पति शैलेंद्र कुमार गनौर, मुकेश सिंह आदि ने बताया कि घटना के वक्त महिला की सास व ससुर मवेशी का चारा लाने गये हुए थे. महिला का पति भी बकरी चराने गया हुआ था. बताया जाता है कि महिला की मोबाइल पर किसी से बात हुई थी. उसके बाद उसने दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी. घटरा की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घटनास्थल पर जांच व आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतका के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति समेत दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से घटना की लिखित शिकायत नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें