21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. चार दिनों से लापता युवक का चंवर में मिला शव, हत्या की आशंका

पातेपुर थाना क्षेत्र के असमा चंवर से बरामद हुआ युवक का शव, मृतक की पहचान बाजितपुर कैंजू गांव निवासी चुल्हाई राय के 45 वर्षीय पुत्र प्रविंद कुमार के रूप में हुई

पातेपुर

. पातेपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर नरसंडा पंचायत के असमा चंवर में चार दिनों से गायब युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक का शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. मृतक की पहचान बाजितपुर कैंजू गांव निवासी चुल्हाई राय के 45 वर्षीय पुत्र प्रविंद कुमार उर्फ मीन के रूप में हुयी है. लोगों ने शव मिलने की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी. घटना की सूचना पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन भी पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच करने के साथ ही थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिए.

शनिवार की सुबह असमा गांव के किसान खेत देखने चंवर की ओर गए थे. इसी दौरान लोगों की नजर चंवर में पड़े एक युवक के शव पर पड़ी. शव से दुर्गंध आ रही थी. चंवर में शव मिलने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. लोगों ने घटना की सूचना पातेपुर थाना की पुलिस को दी.

पुलिस पर आरोप, आवेदन के बाद भी नहीं की कार्रवाई : परिजनों ने बताया कि युवक मंगलवार की शाम कोई काम से मुसापुर चौक की तरफ गया था. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने सगे संबंधियों एवं आसपास के गांव में काफी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चलने पर बुधवार को पातेपुर थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि आवेदन देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि चंवर में मिले शव को देखने से पता चलता है कि अन्यत्र हत्या करने के बाद शव को चंवर में लाकर फेंका गया है. आशंका जताई जा रही है कि शव पर एसिड डाल कर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया है. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम भी शव के पास पहुंच कर जांच की तथा आवश्यक सैंपल इकट्ठा किया है.

चल रहा था जमीन विवाद

मृतक की पत्नी किरण देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके पति प्रविंद राय मंगलवार को अपने चचेरे भाई राजेश के घर ठहरे थे. दिन में भी उसी के साथ थे. बताया गया कि गांव के ही वैद्यनाथ राय के साथ जमीन संबंधित विवाद चल रहा था. आरोप है कि वैद्यनाथ राय ने जान से मारने की धमकी भी पूर्व में दे चुका था. आशंका है कि उसने ही प्रविंद की हत्या कर शव को चंवर में फेंक दिया है.

असमा चंवर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया किसी और जगह हत्या कर शव को चंवर में फेंका जाना प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. एफएसएल की टीम भी सैंपल लेकर गयी है. युवक की हत्या कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. शव को एसिड से जलाने की बात गलत है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुरभ सुमन, एसडीपीओ, महुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें