बिदुपुर
. बिदुपुर थाना के दाउद नगर पंचायत भवन के समीप कबीरपंथी मठ के पास से हथियार के साथ पकड़े गये तीन आरोपितों में से एक आरोपित को निर्दोष बताते हुए सोमवार को ग्रामीणों ने बिदुपुर थाना में प्रदर्शन किया. अजीत कुमार को निर्दोष बताते हुए ग्रामीण उसे छोड़ने की मांग कर रहे थे. करीब चार-पांच घंटे तक ग्रामीण थाना के समीप डटे रहे. बाद में पुलिस ने सभी को समझा कर शांत कराया. इसके बाद तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि बीते शनिवार को आधी रात के बाद करीब 1.10 बजे बिदुपुर थाना की पुलिस ने दाउद नगर पंचायत भवन के समीप कबीरपंथी मठ के पास से बिदुपुर थाना के पकौली गांव निवासी मुन्ना कुमार, अजीत कुमार व मोनू कुमार को गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान मुन्ना के पास से देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. पूछताछ के दौरान तीनों ने पुलिस को बताया था कि पैसा खत्म हो जाने की वजह से वे सभी घर में चोरी व डकैती की योजना से एकत्रित हुए थे. पकड़े गये मुन्ना पर पूर्व से बिदुपुर थाना में तीन व गंगाब्रिज थाना में एक मामला दर्ज है. सोमवार को अजीत के परिजन ग्रामीणों के साथ थाना पहुंचे और उसे निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग करने लगे. इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस रात्रि में यह कहकर उसे ले गयी थी कि कुछ पूछताछ करनी है. बाद में उसे इस मामले में फंसा दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है