भाकपा माले के जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने हाजीपुर शहर के औद्योगिक क्षेत्र में लक्ष्मण दास मठ के निकट डबल ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. इस मांग के समर्थन में गुरुवार को माले कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण दास मठ के निकट जले ट्रांसफॉर्मर के पास प्रदर्शन किया. माले नेता मजिंदर साह, किसान महासभा के नेता गोपाल पासवान, लालबाबू राय, मनोज चौरसिया, विक्रम पासवान, अमन कुमार मिश्रा, सुनील कुमार साहू, जितेंद्र कुमार, डॉ मोहन कुमार सिंह, यदुवंश यादव, डॉ सोनू चंदू आदि के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गयी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने की वजह से गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. माले नेताओं ने बताया कि लक्ष्मण दास मठ के निकट उपभोक्ताओं की जितनी संख्या है, उससे आधी क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के कारण बार-बार ट्रांसफॉर्मर जल जाता है. इसके कारण उमस और गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ता परेशान रहते हैं. यहां के सभी उपभोक्ता समय से बिजली बिल का भुगतान करते हैं. फिर भी विद्युत विभाग उपभोक्ताओं की संख्या के मुताबिक ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा रहा है. नेताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए लक्ष्मण दास मठ के निकट यदि जल्द डबल ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया, तो उपभोक्ता विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है