11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम-एसपी ने की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गयी चुनाव की तैयारी की जानकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एनआईसी कक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की. बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

हाजीपुर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा एवं एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एनआईसी कक्ष में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की. बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. 26 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. नाम निर्देशन के समय यातायात प्रबंधन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमलोगों को परेशानी न हो. बड़ी संख्या में उपद्रवियों के विरुद्ध सीसीए लगाया गया है. उपद्रवियों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया जा रहा है. मतदान के दिन मतदान केंद्र से 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा का पालन सख्ती से किया जाएगा. वहां किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर गिरफ्तारी होगी. मतदान के दिन केवल अनुमति वाले वाहन ही चलाया चलेंगे. अन्य वाहनों के संचालन पर रोक रहेगा.

बैठक में बताया गया कि उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पातेपुर विधानसभा में 13 मई को मतदान होना है. इवीएम को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए प्रस्थान कराया जाएगा. इवीएम का कमिशनिंग करते समय ईसीआइएल के इंजीनियर आकर तथा खुद की उपस्थिति में 5% मशीनों में मॉक पोल की प्रक्रिया करायेंगे. मतदान के लिए इवीएम पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पर जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ होगी. बताया गया कि प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए सिर्फ और सिर्फ एक ही पोलिंग एजेंट अनुमान्य है. अपराधियों पर पुलिस की कार्रवाई की जा रही है. अब तक 730 से अधिक लोग जेल भेजे जा चुके हैं. मतदाता पर्ची के वितरण के लिए बीएलओ के साथ एक कर्मी को अटैच किया जा रहा है, ताकि मतदाता पर्ची ससमय सभी मतदाताओं तक पहुंच जाए. आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश सभी को दिया जायेगा. बैठक में एडीएम, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीपीआरओ, हाजीपुर और महनार के एसडीएम, आचार संहिता कोषांग और व्यय कोषांग के नोडल ऑफिसर सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावे, भाजपा, जदयू, बसपा, भाकपा, राजद, रालोसपा, रालोजपा, लोजपा (रामविलास) समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें