22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड अलर्ट, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गांव में फायर कर्मियों ने कैनोपी एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को अगलगी

हाजीपुर. भीषण गर्मी को देखते हुए अग्निशमन विभाग के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में फायर कर्मियों ने सघन जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत जिले के महुआ, महनार एवं हाजीपुर अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों गांव में फायर कर्मियों ने कैनोपी एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को अगलगी से बचाव की जानकारी दी. इसके लिए जिला अग्निशमन पदाधिकारी अमीर इसरार के निर्देश पर सभी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता टीम बनाया गया है. हालांकि कम संसाधन के कारण समय पर लोगों को फायर ब्रिगेड की सेवा का लाभ नहीं मिलने से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में भीषण गर्मी एवं आए दिन विभिन्न प्रखंडों में हो रही अगलगी की घटना को देखते हुए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को भगवानपुर गांव के वार्ड संख्या 12, महनार के बिहजादी, मजरोही, हाजीपुर के तेरसिया गांव के वार्ड संख्या 2, विंदौली के वार्ड संख्या दो, चकमकरम दास, राजापाकर के भगवतपुर, गैस एजेंसी देसरी बाजार, महनार बाजार के वार्ड संख्या 10, तारा चौड़ी वार्ड संख्या 15, इंडेन गोदाम मुरौवतपुर आदि दर्जनों स्थानों पर कैनोपी एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को अगलगी से बचाव एवं उससे सुरक्षा की जानकारी लोगों को दी गयी. बताया गया कि जागरूकता अभियान के लिए सभी अनुमंडल मुख्यालयों में मॉक ड्रील कर लोगों को जानकारी देने के लिए विशेष टीम बनाया गया है. टीम के कर्मियों को खासकर कच्चे मकान वाले इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही विभागीय स्तर पर जगह जगह वाल पेंटिंग भी कराई जा रही है. अभियान के दौरान लोगों को अगलगी के समय 101 या 112 पर कॉल करने की अपील की जा रही है. जागरूकता टीम की निगरानी के लिए सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिला स्तर के पदाधिकारी भी लगातार जागरूकता अभियान का निरीक्षण कर जानकारी ले रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें