राघोपुर. रूस्तमपुर थाना क्षेत्र की बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में हुई भीषण अगलगी की घटना में बीस लोगों के घर जल गये. आग लगते ही गांव में अफरातफरी मच गयी. इसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी चार गाड़ियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक सबकुछ जल कर खाक हो चुका था. अगलगी का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बहरामपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह के टुनटुन राय के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गयी. इससे पहले कि मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास शुरू करते आग की लपटों ने आसपास के हरेंद्र राय, नागेंद्र राय, चनेसर राय, भूलेटन राय, महेश राय, पलटू राय, राम कलेवर राय, वकील राय, गन्नौर राय, मुकेश राय, संतोष राय, मिथिलेश राय, अखिलेश्वर राय, रामनाथ राय, चंदेश्वर राय समेत बीस लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रुस्तमपुर थाना की पुलिस को दी. इसकी सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की छोटी-बड़ी चार गाड़ियों की मदद से आग पार काबू पाया. इस घटना में साइकिल, चौकी, बर्तन, बक्सा, गेहूं, चावल, कपड़ा, जेवर, नकद रुपये आदि सामान जल गया. घटना की सूचना पर पहुंचे पूर्व सरपंच संजय राय ने अग्निपीड़िताें को ढांढ़स बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस घटना के बाद अग्निपीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है.
राघोपुर में अगलगी में जले आधा दर्जन घर
राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र की राघोपुर पूर्वी पंचायत में अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये. अगलगी की शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गये. मोटरपंप, चापाकल आदि की मदद से स्थानीय लोगों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.