हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग स्थानों पर हुई बाइक लूट की घटना में शामिल चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट की तीन बाइक एवं चार मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाश जढुआ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की तैयारी में जुटे थे. यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को मीडिया को दी. एसपी ने बताया कि बीते 14 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के पुराना गंडक पुल रोड में, 6 अप्रैल को कौनहारा घाट रोड में जढ़ुआ पेट्रोल पंप के पास तथा 8 अप्रैल को राजेंद्र मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. तीनों ही घटना की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में नगर थाना के पुलिस की एक टीम गठित की गयी थी. टीम में डीआईयू को भी शामिल किया गया. पुलिस टीम तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पहले एक बदमाश रोहित कुमार ठाकुर उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
चोरी व लूट की बाइक से लूटने वाले थे पेट्रोल पंप
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि गैंग के बदमाश जढ़ुआ स्थित पेट्रोल पंप को लूटने की तैयारी कर रहे थे. बदमाशों ने बताया कि पंप लूटने के लिए कई बाइकों को लूट कर जमा किया जा रहा था. ताकि घटना को अंजाम देने में आसानी हो. इसी दौरान गैंग के चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बाताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी से लूट की एक बड़ी घटना होने से बच गयी है. पुलिस बाकी बचे बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार बदमाशों में एक का है पुराना आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार बदमाश रोहित कुमार उर्फ सन्नी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध नगर थाना में आर्म्स एक्ट एवं लूट मामले में दो प्राथमिकी दर्ज है. बताया गया कि आर्म्स एक्ट मामले में पहले भी वह जेल जा चुका था. लगभग एक साल पहले जेल से छुट कर बाहर आया था. बताया गया कि रोहित कुमार उर्फ सन्नी ही गैंग का सरगना है. उसी के इशारे पर अन्य बदमाश लूट एवं हत्या जैसे घटना को अंजाम देते है.
इन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल1. मयंक कुमार उर्फ मयंक निषाद, पिता- दीपक सहनी, ग्राम- नखास चौक, थाना- नगर हाजीपुर.
2. रोहित कुमार ठाकुर उर्फ सन्नी, पिता- दीनानाथ ठाकुर, ग्राम- नखास चौक, थाना- नगर हाजीपुर.
3. सतीश कुमार, पिता- स्व दिलीप सिंह, ग्राम- विशुनपुर पल्टू, थाना-वैशाली.4. विक्की कुमार, पिता- नागेंद्र राय, ग्राम- विशुनपुर पल्टू, थाना- वैशाली.