23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चलाया जांच अभियान

जांच अभियान के साथ-साथ यात्रियों को किया जा रहा जागरूक, दीपावली व छठ को लेकर अलर्ट मोड पर रेल प्रशासन, नशाखोरों से सतर्क रहने की अपील

हाजीपुर

. दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने लोगों का घर आना शुरू हो गया है. छठ के दौरान बिहार आने वाली सभी ट्रेनों के में काफी भीड़ होती है. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भी सक्रिय रहते हैं और यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे को भी अर्लट किया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ रेल यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है.

रविवार को हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सर्च अभियान चलाया गया. आरपीएफ प्रभारी के साकेत कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया गया. स्टेशन पर सर्च अभियान के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन, प्रतीक्षालय, पार्सल एवं सर्कुलेटिंग एरिया के साथ एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन में भी सघन चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के सामानों का पुलिस के जावन ने मेटल डिटेक्टर से जांच की.

अंजान लोगों से खाने-पीने का सामान न लें

दीपावली और छठ पर्व को लेकर हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाया गया. आरपीएफ प्रभारी ने ट्रेन में सफर कर रहे रेल यात्रियों को बताया की पर्व के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्य भी सक्रिय रहते हैं. ऐसे में नशाखुरानी गिरोह से सावधान रहने की जरूरत है. नशाखुरानी गिरोह में पुरुष के साथ- साथ महिलाएं और बच्चे हो सकते हैं. ट्रेन में सफर के दौरान किसी से भी कुछ भी खाने-पीने का सामान न लें. ये लोग अक्सर चाय व भगवान का प्रसाद के नाम पर यात्रियों को बेवकूफ बनाते हैं. खाने-पीने की वस्तुओं में नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद उनके सामानों को लूट कर फरार हो जाते है.

साकेत कुमार ने बताया कि रेलवे लाइन के आस-पास न खेलें एवं ट्रेन पर कभी भी पत्थर न फेंके एवं अनावश्यक रूप से गाडी़ में चैन पुलिंग न करें एवं रेलवे ट्रैक के किनारे शौच न करें. रेलवे प्लेटफार्म पर प्लेटफार्म टिकट या यात्रा टिकट लेकर ही प्रवेश करें. ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं के आरक्षीत कोच में पुरूष यात्री यात्रा न करे अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. दिव्यांगजनो के आरक्षीत कोच में अनाधिकृत रूप से सफर ना करें अन्यथा आपके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी. गाड़ियो के छत एवं पायदान पर खड़े होकर सफर नही करना चाहिए ऐसा करने से आप के साथ किसी प्रकार के अनहोनी हो सकती है. रेल परिसर मे प्लेटफार्म, ट्रेन मे गंदगी न फैलाये. यात्रा करना हो तो टिकट दलालों से टिकट न खरिदें टिकट दलालो से सावधान रहें अधिकृत माध्यम से ही टिकेट लेकर यात्रा करें. स्टेशन पर एवं ट्रेन में किसी भी लावारिस वस्तु को न छुए उसमे विस्फोटक पदार्थ हो सकते है. सफर के दौरान कोई भी लावारिस वस्तु दिखायी दे तो उसे हाथ न लगाए, तत्काल इसी सूचना आरपीएफ या जीआरपी को दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें