11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. शहरवासियों को जल्द मिलेगा हाइटेक पार्क का तोहफा

वैशाली महिला कॉलेज के पास कराया जा रहा पार्क का निर्माण, ट्वॉय ट्रेन, कई तरह के झूले, सेल्फी प्वाइंट आदि करेंगे आकर्षित

हाजीपुर. जल्द ही हाजीपुर शहरवासियों को मेट्रो सिटी की तर्ज पर कई आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का तोहफा मिलने जा रहा है. इस पार्क को बच्चे, युवा व बुजुर्गों की सुविधा व मनोरंजन को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. शहर के महिला कॉलेज के समीप नगर परिषद की ओर से आधुनिक सुविधाओं से युक्त सुसज्जित पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. करीब 50 लाख रुपये के लागत से निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. पार्क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. इस पार्क में बच्चों के लिए एवेंजर्स कार्टून व सुपर हीरो के स्टैच्यू लगाये जा रहे हैं. बच्चों के खेलने के लिए ट्वॉय ट्रेन व कई आकर्षक झूले भी लगाये जा रहे हैं.पार्क में आने वाले लोगों के बैठने, टहलने, खेलने व घूमने की भी व्यवस्था रहेगी. साथ ही ओपेन जिम के साथ योगा की भी व्यवस्था की जा रही है. शौचालय, बिजली, पानी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. पार्क में एक ओर कैंटिंन की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं, बड़गद के पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध की आकर्षक मूर्ति लोगों को आकर्षित करेगी. यहां बैठकर लोग मेडिटेशन व योग कर सकेंगे.

दशकों से सुसज्जित पार्क के लिए तरस रहे थे शहरवासी

शहरवासी पिछले कई दशक से एक अदद सुसज्जित पार्क के लिए तरस रहे थे, जहां उन्हें टहलने के साथ-साथ सुकुन के दो पल बिताने का अवसर मिल सके. उनका यह सपना अब साकार होने की कगार पर पहुंच गया है. इस पार्क की सुविधाएं रात के वक्त भी शहरवासियों को खासा आकर्षित करेगी. वहीं मेट्रो सिटी की तर्ज पर विकसित हो रहा यह पार्क अपनी खास सुविधाओं की वजह से हर वर्ग के लोगों को काफी पसंद आने वाला है. इस पार्क में वैशाली जिले की खास पहचान केला को दिखलाया जायेगा. करीब 14-15 फीट लंबे केले के पेड़ में पांच फीट लंबा घौद लोगों को अपनी आकर्षित करेगा.

पार्क में मौजूद सुविधाएं

ओपेन जिम

बच्चों के लिए आधुनिक झूले

बुजुर्गों के लिए वॉकिंग की सुविधाएवेंजर्स फेम हल्क सेल्फी प्वांइट

फायर एंड वॉटर फाउंटेनअल्पाहार के लिए कैंटीन की सुविधा

बरगद के पास स्थापित बुद्ध भगवान की प्रतिमापेड़ों पर सुसज्जित अपलाइटिंग व पार्क में चारों तरफ आकर्षक लाइट

क्या कहती हैं सभापति

शहर के सौंदर्यीकरण व विकास के कई कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहरवासियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. पार्क में बच्चों के खेलने की व्यवस्था के साथ-साथ ओपेन जिम, बुजुर्गों के लिए टहलने व बैठने की विशेष व्यवस्था पार्क में की जा रही है. इस पार्क में वैशाली जिले की खास पहचान केला को भी प्रदर्शित किया जायेगा. जल्द ही शहरवासी इस का पार्क का आनंद उठा सकेंगे.

संगीता कुमारी, सभापति, हाजीपुर नगर परिषद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें